बॉलिंग के बूते 6-0 पर टीम इंडिया, इंग्लैंड 129 रनों पर पस्त

  • 100 रनों से जीता भारत, बुमराह और शमी ने की कमाल की गेंदबाजी
  • कप्तान रोहित शर्मा की सावधानी भरी बल्लेबाजी ने दिखाया कमाल
आशीष द्विवेदी
आशीष द्विवेदी

लखनऊ। ये नए भारत की नई टीम है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 129 रनों के मामूली स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। लखनऊ की गेंदबाजी वाली पिच पर संभलकर बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा के बाद उनके गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। बूम-बूम बुमराह के नाम से मशहूर जसप्रीत ने तीन विकेट झटके। वहीं दूसरी बार विश्वकप में खेल रहे मोहम्मद शमी ने चार विकेट लेकर भारत को जबरदस्त जीत दिला दी। इंग्लैंड की टीम 35 ओवरों में ही सिमट गई। करीब 10 नम्बर तक गहरी बल्लेबाजी क्रम वाली इंग्लैंड की टीम स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों का सामना नहीं कर पाई।

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है। टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए। मोहम्मद शमी ने चार  और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने तीन बैटर्स को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। टीम सभी 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर-1 पर है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 10वें नंबर पर ही है। टीम को 6 में से एक ही मुकाबले में जीत मिली है।

230 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी रही। चार ओवर में टीम ने 26 रन बना लिए थे, मोहम्मद सिराज के  दो ओवर में तो 18 रन बन गए। लेकिन 5वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लगातार गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट के विकेट लेकर भारत को ब्रेक-थ्रू दिलाया। बुमराह के बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी बॉलिंग करने आ गए। उन्होंने ओवर में 3 रन दिए, अगला ओवर मेडन रहा। स्पेल कंटीन्यू कर रहे शमी ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया। 9वां ओवर में बुमराह ने फिर मेडन फेंका और 10वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। चार ओवर में 26/0 से इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर में 40 रन पर चार  विकेट हो गया। शमी और बुमराह ने दोनों ने 2-2 विकेट लिए। बेयरस्टो ने 14 और मलान ने 16 रन बनाए, वहीं रूट और स्टोक्स तो खाता भी नहीं खोल सके। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन पर बनाए। यह भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले टीम ने 1999 में बर्मिंघम के मैदान पर आठ विकेट पर 232 रन बनाए थे।

 

Sports

पीवी सिंधु, चिराग-सात्विक ने जीत के साथ की शुरुआत

नई दिल्ली। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने मंगलवार को इंडिया ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल इवेंट में चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग को हराकर इस सीजन की शुरुआत की। आज यहां खेले गये मुकाबले में पीवी सिंधु ने अपनी विश्व नंबर 24 प्रतिद्वंद्वी को 51 मिनट में 21-14, 22-20 से […]

Read More
Sports

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड को 21 रनों से हराया

मेलबर्न। एलिस पेरी (60) की शानदार बल्लेबाजी के बाद अलाना किंग (चार विकेट) और किंग गार्थ (तीन विकेट) बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने मंगलवार को दूसरे एकदिसवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 21 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के 180 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब […]

Read More
Sports

भारत ने खो खो विश्व कप पहले के रोमांचक मुकाबले में नेपाल को हराया

नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को नेपाल को 42-37 से हराकर खो खो विश्व कप 2025 में शानदार शुरुआत की। आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गये मैच में टीम के वजीर प्रतीक वाइकर की अगुआई में भारत के हरफनमौला प्रदर्शन ने खो खो विश्वकप का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता। भारत की शानदार […]

Read More