नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का समन भेजने से यह साफ़ हो गया कि केंद्र सरकार आप को ख़त्म करना चाहती है। भारद्वाज ने कहा कि जैसा कि खबर आ रही है कि केंद्र सरकार की ED ने केजरीवाल को दो नवम्बर को पेश होने का समन भेजा है। इससे यह बात साफ़ हो जाती है कि केंद्र सरकार का एक ही मक़सद है, आप को किसी तरह से ख़त्म करना।
इसके लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ रही है और इसके लिये वह किसी भी तरह फ़र्जी मामला बनाकर मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में बंद किया जाये और आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए दो नवंबर को पेश होने के लिए कहा है। (वार्ता)