- कानपुर से अपह्रत छात्र की हत्या
- ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका ने की जघन्य वारदात, दो गिरफ्तार
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। 16 साल के कुशाग्र की मौत पुलिस की भीषण विफलता का सुबूत है। सोमवार शाम से तफ्तीश का दावा कर रही पुलिस उसे बचा न सकी। सर्विलांस से लेकर मुखबिर तंत्र तक सभी कवायदें खूनी अपहरणकर्ताओं के आगे घुटने टेक गई। वह शिक्षिका जो हत्यारिन निकली। पुलिस ने मंगलवार को फजलगंज थानाक्षेत्र से शव बरामद कर शिक्षिका समेत तीन कातिलों को गिरफ्तार कर भले ही इस कांड का राजफाश कर दिया है, लेकिन यह घटना पुलिस के गिरते इकबाल की गवाह है। इस बात की भी कि अपराधी किस कदर बेखौफ होकर कभी भी और कहीं भी चुनौती देकर कुछ भी कर सकते हैं। सनद रहे कि कानपुर जिले में आचार्य नगर निवासी सूरत के एक बड़े कपड़ा व्यापारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्र का सोमवार शाम चार बजे अपहरण कर लिया गया था। घरवालों ने पहले लापता होने की खबर दी, लेकिन पुलिस हमेशा की तरह गुमशुदगी दर्ज कर हाथ पर हाथ धर बैठ गई। उल्टे बच्चे की तलाश करने का पाठ उसके घरवालों को ही पढ़ा दिया।
कुछ देर बाद पुलिस को पता चला कि यह घटना एक बड़े कपड़ा कारोबारी के बेटे के साथ हुई है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बेखौफ क़ातिल अपने नापाक इरादों में कामयाब होकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। पुलिस और घर वाले छात्र कुशाग्र की खोजबीन कर रहे थे कि इसी दौरान तीस लाख रुपए की फिरौती की मांग किए जाने पर अधिकारी चौकन्ने हुए और पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की कई टीमें लगा दी गईं। पुलिस को यह पता लगाने ज्यादा वक्त भी नहीं लगा कि घटना में ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका समेत तीन लोगों की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं की गर्दन तक पहुंच गई और तीनों को धरदबोचा। बताया जा रहा है कि पुलिस पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 16 साल के कुशाग्र का शव फजलगंज थानाक्षेत्र से बरामद कर लिया।
,,, महिला टीचर ने बुना किडनैपिंग का जाल,,
16 वर्षीय छात्र कुशाग्र की किडनैपिंग का जाल बुनने वाली अपहर्ता फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम देने के साथ आतंकी संगठन का हाथ होने और पत्र लिखकर पुलिस को गुमराह किया, लेकिन पुलिस अपनी अत्याधुनिक उपकरण के जरिए बदमाशों तक पहुंच गई और क़ातिल सलाखों के पीछे पहुंच गए। बताया जा रहा है कि कुशाग्र जयपुरिया स्कूल में 10 वीं का छात्र था और कोचिंग जाने के लिए स्कूटी से घर से निकला था।