- पूरे मेले में मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी बाराबंकी जिले के देवा शरीफ धूमधाम से चल रहे महोत्सव में सोमवार देर रात अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज़ रफ़्तार से चल रहा झूला टूट गया। झूला टूटते ही वहां पर चीख-पुकार मच गई। मेले में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हर साल की तरह इस वर्ष भी बाराबंकी जिले के देवा शरीफ में उर्स (महोत्सव ) का प्रोग्राम चल रहा था। चारों तरफ धूम थी और मनोरंजन के लिए झूला भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात बच्चे व युवक झूला झूल रहे थे कि अचानक झूला टूट गया। इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए। देवा शरीफ में उर्स ( महोत्सव)में मेला देखने के लिए इलाकाई नहीं बल्कि दूरदराज से हजारों की तादाद में लोग आए दिन पहुंच कर वारिस पाक की जियारत करते हैं।
वहां पर मनोरंजन के लिए मेला परिसर में कई तरह के झूला झूलने के लिए लगे हुए हैं। इसी में से एक झूला सोमवार देर रात्रि अचानक टूट गया जिससे झूले में सवार तकरीबन आधा दर्जन पर लोग जमीन पर आ गिरे। लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। हादसा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर झूला मालिकों को जमकर फटकार लगाई।