तनीषा मुखर्जी ने झलक दिखला जा में दी लाजवाब परफार्मेस

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने झलक दिखला जा में अपने लाजवाब प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के प्रतीक्षित डांस शो ‘झलक दिखला जा’11 नवंबर को रात 9:30 बजे से शुरू हो रहा है। इस सीज़न में शानदार जजिंग पैनल दिखाई देगा, जिसे ‘एफएएम’ नाम दिया गया है, जिसमें फराह खान, अरशद वारसी और मलायका अरोड़ा साथ मिलकर डांस के प्रति अपने जुनून को साझा करेंगे और सितारों का मार्गदर्शन करेंगे। तनीषा मुखर्जी ने अपने कोरियोग्राफ़र-पार्टनर, तरुण निहलानी के साथ ‘लैला मैं लैला’ में अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया।

जज फराह खान ने कहा कि  मैं तनीषा को फॉलो कर रही हूं, और मैंने उनका करियर ग्राफ़ देखा है। वह डांसर नहीं है। मेरा मानना ​​है कि जब आपको सही कोरियोग्राफ़र मिल जाए, तो आप अच्छा डांस कर सकती हैं। तनीषा, आपको अभी तक सही इंसान नहीं मिला है जो आपकी खूबियों को पहचाने, आपकी कमज़ोरियों को छिपाए और आपको सर्वोत्तम ढंग से पेश करे। मुझे लगता है, तरूण, आप वही व्यक्ति थे, और यह ऊर्जावान परफॉर्मेंस था। तरूण, आपने तनीषा की खूबियों का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया। मैं आपको बता दूं, तनीषा, अपनी पारिवारिक विरासत के साथ यहां आने और किसी न्यूकमर की तरह शुरुआत करने के लिए साहस की ज़रूरत होती है। आने वाले सप्ताहों के लिए शुभकामनाएं।

तनीषा मुखर्जी ने कहा,फराह मैम, मैंने आपको काजोल और रानी को कोरियोग्राफ़ करते देखा है, और जब मुझे पता चला कि आप ‘झलक दिखला जा’ में एक जज के तौर पर शामिल होने वाली हैं, तो मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे पता था कि फराह सच बोलेंगी और बिना पक्षपात के मेरी आलोचना ज़रूर करेंगी। फराह, आप मुझे जानती हैं, मैं एक नॉन-डांसर हूं। काजोल ने बचपन में थोड़ा-बहुत कथक सीखा था, लेकिन मैंने कभी डांस नहीं सीखा। मैंने फिल्मों में जो भी किया है वह बस शॉट-दर-शॉट परफॉर्मेंस था, लगातार 2:30 मिनट का परफॉर्मेंस नहीं। जब टीम ने मुझे बताया कि यह परफॉर्मेंस एक टेक में होने वाला है और मुझे 2:30 मिनट का परफॉर्मेंस पूरा करना है, तो मैं डर गई थी कि गलती किए बिना इसे कैसे किया जाए।

लेकिन जब मैंने दूसरों को देखा, तो हर कोई शानदार था। मैं बैठ कर सोच रही थी कि कोई कहीं कुछ गलती नहीं कर रहा है या अपने स्टेप्स नहीं भूल रहा है। सच कहूं तो, मैं कोई स्टार नहीं हूं। मैं सेलिब्रिटी के उस स्तर तक नहीं पहुंची हूं। जब आपने कहा कि मैं एक स्टार की तरह प्रदर्शन कर रही हूं तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि जब आपके पास ऐसा परिवार और दोस्त हों जो स्टार हों, तो यह बहुत बड़ी बात है। यह आसान नहीं है। इसके लिए धन्यवाद; मैं आज एक स्टार की तरह महसूस कर रही हूं। (वार्ता)

Entertainment

संध्या थियेटर भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को मिली नियमित जमानत

नई दिल्ली। संध्या थियेटर में प्रीमियम शो के दौरान हुए भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है। अल्लू अर्जुन ने कोर्ट के इस बड़े फैसले से राहत पायी है। अल्लू अर्जुन के लाखों फैंस कोर्ट के इस फैसले से खुश नजर आये। इस मामले में अल्लू अर्जुन पर […]

Read More
Entertainment

होश थाम के रखिए, नए साल में ये हीरोइनें उड़ा देंगी आपका होश

नए साल पर बॉलीवुड की इन हॉट अभिनेत्रियों का होगा जलवा अपनी नई फ़िल्मों के साथ धमाल मचाने को तैयार है बॉलीवुड आशीष द्विवेदी नया साल आ रहा है। पूरी दुनिया साल 2025 के स्वागत की तैयारी में खड़ा है। बॉलीवुड के लोग भी नए साल के इस्तक़बाल को तैयार हैं। लेकिन साल 2025 में […]

Read More
Entertainment

अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ : आरोपियों को मिल रही धमकियां, पुलिस जांच में जुटी

‘पुष्पा-2’ विवाद ने लिया नया मोड़, OU-JAC  सदस्यों ने दर्ज कराई शिकायत लखनऊ। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर पर हाल ही में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद विवाद और गहरा गया है। उस्मानिया विश्वविद्यालय-संयुक्त कार्रवाई समिति (OU-JAC) के तीन सदस्यों ने आरोप लगाया है कि अभिनेता के प्रशंसक उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की […]

Read More