- केमिकल गोदाम की आग बुझाने में जुटी चार दमकल गाड़ियां
- कितने हताहत अभी ठीक-ठाक पता नहीं, मौके पर प्रशासन मौजूद
हैदराबाद। शहर के नामपल्ली इलाके के बंजाराघाट में स्थित एक रासायनिक गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई। पुलिस के मुताबिक आग चार मंजिला अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित केमिकल गोदाम में लगी। आग की लपटें तेजी से तहखाने सहित पूरे अपार्टमेंट में फैल गईं। वहीं इस घटना के करीब 39 घंटे पहले हैदराबाद के सिकंदराबाद में एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में छह लोगों की जानें गई थी।
ये भी पढ़ें
नौतनवा के हनुमान चौक पर दिवाली की देर रात आग से कपड़े की छह दूकानें खाक
सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं। अपार्टमेंट के निवासियों को खिड़कियों के माध्यम से अग्निशमन कर्मियों द्वारा प्रदान की गई सीढ़ी की सहायता से बाहर निकाला गया। आसपास के निवासी भयभीत हो गए, उन्हें डर था कि कहीं आग उनके घरों तक न फैल जाए। केमिकल से फैले धुएं से अपार्टमेंट के आसपास के इलाके प्रभावित हुए।
पुलिस के अनुसार जांच के बाद मौतों के कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि शुरुआती जांच में छह लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिक को सूचना मिली थी कि सिकंदराबाद में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लग गई है। हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इसमें से छह लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, बाकी छह का इलाज चल रहा है।