लखनऊ। नयी दिल्ली से बिहार जा रही , दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02570 में बुधवार शाम भीषण आग लग गई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन के S1 कोच में आग लगी है, जिसमें छठ पर्व के कारण लोगों की भारी भीड़ थी। आग लगने की घटना उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन के करीब हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं।
रेलवे का दावा- ना कोई मौत और ना कोई घायल
उत्तर मध्य रेलवे के CPRO के हवाले से ANI ने बताया कि दुर्घटना में किसी यात्री की मौत नहीं हुई है और ना ही कोई घायल हुआ है। CPRO के मुताबिक, ट्रेन नंबर 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश में सराय भोपत रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी। इस दौरान ट्रेन के S1 कोच से धुआं निकलता देखकर स्टेशन मास्टर ने ड्राइवर को सूचना देकर तत्काल उसे ट्रेन रोकने को कहा। ट्रेन के ठहरते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इस हादसे में ना कोई घायल हुआ है और ना ही किसी की मौत हुई है। ट्रेन को जल्द ही उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा।