कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को आईसीसी विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईडन गार्डन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के पीछे मौसम को देखकर किया है।
हालांकि मैं टीम की मजबूती के साथ जा रहा हूं। सौ प्रतिशत फिट नहीं हूं, लेकिन अच्छा करना चाहूंगा। सबको अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। हालांकि बादल छाए हुए हैं तो पहले गेंदबाजी में भी मदद मिलने की उम्मीद है। हम पहले भी ऐसी परिस्थितियों में रह चुके हैं। कुछ मैचों में हम बहुत अच्छा नहीं खेले, लेकिन पिछले सात मैचों से लड़के काफी सकारात्मक रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहुक्वायो, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), ऐडम जैम्पा, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क।(वार्ता)