- हत्या की आशंका, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
- कृष्णा नगर क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कुछ साल पहले कई महिलाओं की हुई हत्या के बाद भले ही महिलाओं के लिए कानून ने नया रूप ले लिया है, लेकिन शुक्रवार को ऐसे ही एक दुस्साहसिक कांड ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। कृष्णा नगर क्षेत्र में छह दिन पहले इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी कि इसी थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर एक युवती का बंद कमरे में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। दोपहर बाद करीब चार बजे कमरे में बाहर से बंद कमरे में मिले शव की शिनाख्त 25 वर्षीय सत्य भामा के रूप में हुई।
हालांकि पुलिस शरीर पर जाहिरा चोट होने की बात से इंकार कर रही है, जबकि घटनास्थल इस बात की गवाही दे रहा कि युवती किसी अनहोनी का शिकार हुई है। हालात जबरदस्ती करने के बाद हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। शव तीन-चार दिन का पुराना बताया जा रहा है, कमरे से दुर्गंध आने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन की, यह पता नहीं चल पाया कि युवती की दशा किसने और क्यों की। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। DCP दक्षिणी का कहना है कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई। उनकी तरफ से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
कृष्णा नगर के आजाद नगर स्थित एक कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था और कमरे के भीतर से दुर्गंध आ रही थी। बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस कमरे का ताला तोड़वाकर भीतर दाखिल हुई तो वहां का मंजर देख सन्न रह गई। देखा कि एक युवती का शव पड़ा है और दुर्गन्ध आ रही थी। DCP दक्षिणी ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त क़रीब 25 वर्षीय सत्य भामा के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से यहां किराए के मकान में रहती थी। पुलिस भले ही तरह-तरह की सफाई पेश करने में जुटी हुई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि कमरे में ताला किसने और क्यों लगाया। यह सवाल फिलहाल हर किसी को बेचैन कर रहा है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होने के घरवालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।