नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद में रविवार को विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच को देखने के लिए लोगों की भारी मांग को देखते हुए नयी दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने यहाँ बताया कि विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद जाने के लिए भारी भीड़ है। सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इस कारण से हवाई जहाजों के किराए भी 20,000 से 40,000 रुपये तक पहुंच गये हैं। रेलवे ने इसे देखते हुए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में सीटें उपलब्ध हैं और सीटों के किराये सर्ज एयर फेयर की तुलना में कई गुना कम हैं। उन्होंने बताया कि नयी दिल्ली और साबरमती (अहमदाबाद) के बीच आने जाने का स्लीपर श्रेणी का किराया 620 रुपये, एसी-3 इकोनॉमी का 1525 रुपये, एसी-3 का 1665 रुपये, एसी-2 का 2245 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3490 रुपये रखा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह नयी दिल्ली-साबरमती-नयी दिल्ली ट्रेन (02265 व 02266) आज शाम पांच बजे नयी दिल्ली से रवाना होगी और कल सुबह 7.15 बजे साबरमती पहुंचेगी। फिर मैच खत्म होने के बाद मध्य रात्रि पश्चात 2:30 बजे साबरमती से ट्रेन चलेगी और शाम सात बजे नयी दिल्ली लौटेगी। (वार्ता)