जांच एजेंसी का बड़ा खुलासा : SP नौशाद आलम ने ED अफसरों को SC-ST केस में फंसाने की रची साजिश

नया लुक ब्यूरो

रांची । नौशाद आलम के विरुद्ध ED कार्यालय में जमीन पर जबरन कब्जा दिलाने से लेकर अवैध बालू तस्करी से संबंधित भी डेढ़ दर्जन शिकायतें भी है साहिबगंज के SP नौशाद आलम के खिलाफ बड़ा खुलासा हुआ है। ED की जांच में जो सबूत मिले हैं उसके अनुसार जिस तरह अमित अग्रवाल ने झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को फंसाने के लिए कोलकाता बुलाकर गिरफ्तारी कराई थी। उसी तरह नौशाद आलम ने भी ED के खिलाफ साजिश रची है। ED ने SP की ED के खिलाफ सक्रियता की पहचान की है।

जमीन घोटाले में जेल में बंद कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के नक्शे कदम पर साहिबगंज के SP नौशाद आलम चल रहे थे। ED को अब तक की जांच में जो सबूत मिले हैं, उसके अनुसार जिस तरह अमित अग्रवाल ने झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव कुमार को फंसाने के लिए कोलकाता बुलाकर 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तारी कराई। उसी तरह SP नौशाद आलम ने भी ED के विरुद्ध साजिश रची।

SP ने भी ED के गवाह पर बनाया था दबाव

ED बुधवार को IPS नौशाद आलम से आय से अधिक संपति और अन्य मामलों में करेगी पूछताछ ED ने अमित अग्रवाल व राजीव कुमार प्रकरण की तरह SP नौशाद आलम की ED के विरुद्ध सक्रियता की पहचान की है। SP ने भी ED के गवाह विजय हांसदा को गवाही से मुकरने के लिए न सिर्फ उस पर दबाव बनाया, बल्कि उसे दिल्ली जाने व आने के लिए रांची पुलिस केंद्र के सार्जेंट के माध्यम से विजय हांसदा का टिकट करवाया। ED के अधिकारियों को एससी-एसटी उत्पीड़न के केस में फंसाने के लिए भी SP नौशाद आलम ने ही साजिश रची। ED को इससे संबंधित जानकारी मिली है। रांची के तत्कालीन SP ग्रामीण नौशाद आलम के विरुद्ध ED कार्यालय में जमीन पर जबरन कब्जा दिलाने से लेकर अवैध बालू तस्करी से संबंधित भी डेढ़ दर्जन शिकायतें भी है। बुधवार को ED इन सभी बिंदुओं पर उनसे पूछताछ करेगी।

अमित ने याचिका मैनेज करने के लिए अधिवक्ता को कराया था ट्रैप

ED की जांच में यह भी स्पष्ट हो चुका है कि झारखंड उच्च न्यायालय में शेल कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कराने संबंधित एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी। इससे परेशान अमित अग्रवाल ने सोनू अग्रवाल के माध्यम से जनहित याचिका के वकील राजीव कुमार को फंसाने की योजना बनाई। उन्हें कोलकाता बुलाया, जहां कोलकाता पुलिस की मदद से राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार करवा दी थी। राजीव कुमार के लिए अमित अग्रवाल के कहने पर सोनू अग्रवाल ने ही टिकट की व्यवस्था की थी। ED ने अमित अग्रवाल व अधिवक्ता राजीव कुमार पर चार्जशीट दाखिल की थी। दोनों अभी जमानत पर हैं।

Jharkhand

पलंग पर लेट कर खा रहा था रसगुल्ला और फोन में खेल रहा था गेम, अटकने से युवक की मौत

इकलौते बेटे की आदत से परेशान थे परिजन गेम की गंदी लत के चलते गई जान, घर में पसरा मातम नया लुक ब्यूरो रांची/जमशेदपुर। यह खबर उन बच्चों के लिए हैं जो मोबाइल चलाने में इतना व्यस्त हो जाते हैं उनके आसपास की चीजें भी दिखाई नहीं देती। कई बच्चे ऐसे भी गेम खेलते हैं, […]

Read More
Jharkhand

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने हजारीबाग से दो पत्रकारों को उठाया,

नया लुक ब्यूरो, रांची/ हजारीबाग: NEET प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने हजारीबाग मुख्यालय से हिंदी दैनिक प्रभात खबर के दो पत्रकारों को भी पूछताछ के लिए ले गई है. दोनो पत्रकारों से सीबीआई टीम चरही गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार […]

Read More
Jharkhand

मोहन सरकार का बड़ा फैसलाः मध्यप्रदेश में अब 24 घंटे खुलेगे मॉल-रेस्टोरेंट, मुख्य बाजार

भोपाल। यदि आप मध्यप्रदेश में हैं तो समय की चिंता छोड़िए। अब एमपी के सभी शहरों में अब मॉल, रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर, मुख्य बाजार, बिजनेस सेंटर, 24 घंटे, सातों दिन खुले रहेगें। ये सुविधा नगर व औद्योगिक क्षेत्रों में मिलेगी। इसका नोटिफिकेशन भी एक-दो दिन में जारी होने की संभावना है। इसके बाद यह व्यवस्था […]

Read More