नया लुक ब्यूरो
रांची । झारखण्ड पुलिस के 15 IPS अधिकारियों को अगले महीने प्रमोशन मिलेगा। जिनमें 2006 बैच के पांच IPS को आईजी रैंक में और 2009 बैच के एक और 2010 बैच के नौ IPS को डीआईजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा। इसे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में तैयारी की जा रही है।
2006 बैच के इन पांच IPS को आईजी रैंक में मिलेगा प्रमोशन
- ए विजया लक्ष्मी
- नरेंद्र कुमार सिंह
- शैलेंद्र कुमार सिंह
- सुदर्शन प्रसाद मंडल
- माइकल राज एस
2009 और 2010 बैच के 10 IPS को डीआईजी रैंक में मिलेगा प्रमोशन
- संजीव कुमार
- सुरेन्द्र कुमार झा
- चौथे मनोज रतन
- कार्तिक एस
- वाई एस रमेश
- शैलेंद्र कुमार वर्नवाल
- धनंजय कुमार सिंह
- अश्विनी कुमार सिन्हा
- नौशाद आलम अंसारी
- संध्या रानी मेहता
बता दें झारखण्ड में एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या बढ़ने के बाद भी एसपी स्तर के 11 पद खाली और प्रभार में हैं। बीते दिन 24 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को एसपी रैंक में प्रोन्नति मिली है। जिसके बाद झारखण्ड में एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या बढ़कर 90 हो गई। जिनमें 18 ट्रेनिंग में हैं। आठ एएसपी के पद पर हैं और 11 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।