नेपाल मेरी जन्म भूमि है मुझे इस पर पूरा गर्व-प्रीति पासवान भोजपुरी गायिका नेपाल

  • प्रीति पासवान का प्रोग्राम देखने के लिए महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़,आयोजक हुए गदगद

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिला अंतर्गत भैरहवा कस्बे के अंचलपुर में लुंबिनी प्रादेशिक महोत्सव कार्यक्रम के आठवें दिन नेपाल की राष्ट्रीय कलाकार भोजपुरी की मशहूर गायिका प्रीति पासवान एक साक्षात्कार में बताया कि नेपाल हमारी जन्मभूमि है और मुझे इस पर पूरा गर्व है। प्रीति ने बताया कि विदेशों में भी मेरा कई कार्यक्रम हुआ है जहां मुझे काफी वाहवाही मिली है। प्रीति ने आगे बताया कि आज का कार्यक्रम पूरी तरह से गदर मचाने वाला है। मेरे साथ और भी स्थानीय कलाकार आई हुई हैं जो इस महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगी। प्रीति ने आयोजन समिति के आयोजक समेत सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रति आभार जताया है। इस अवसर पर रूपंदेही उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष ठाकुर श्रेष्ठ ने बताया कि भोजपुरी गायिका प्रीति पासवान को सुनने के यहां के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज मेला स्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई है। इसीलिए मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी गायिका प्रीति पासवान भैरहवा पहुंच चुकी है। उनके परफार्म को लेकर आयोजन समिति पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि प्रीति पासवान के मेले में आने से एक तरफ जहां भीड़ बढ़ेगी वहीं दूसरी तरफ मेले में व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रीति पासवान को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

उन्होंने इस कार्यक्रम को देखने के लिए नेपाली जनता ही नहीं बल्कि भारतीय लोगों को आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महोत्सव चार दिसंबर तक चलेगा। जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

इस अवसर पर सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन रूपंदेही के अध्यक्ष अनिल ज्ञवाली, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ, भैरहवा नगर पालिका की उप प्रमुख उमा अधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और महोत्सव के अध्यक्ष दर्पण श्रेष्ठ, संजय बजिमय, पशुपति कांदू, श्रीचंद गुप्ता, नेपाल-भारत मैत्री संघ के आजीवन सदस्य और सचिन मनोज कुमार त्रिपाठी समेत आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी, सदस्य,व्यापारी, गणमान्य नागरिक तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
आयोजन समिति ने भोजपुरी गायिका प्रीति पासवान समेत कई कलाकारों को साल भेंट कर सम्मानित किया। आज के दिन आयोजन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

International

घुसपैठियों के लिए आसान लांचिंग पैड नेपाल बॉर्डर के मदरसे

संजय सक्सेना लखनऊ। पड़ोसी राज्य नेपाल, भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है।वैसे तो नेपाल के भारत से हमेशा प्रगाण संबंध रहे हैं,लेकिन पिछले कुछ वर्षो में चीन की भी दखलंदाजी वहां बढ़ी है। चीन के कई प्रोजेक्ट नेपाल में चल रहे हैं। भौगालिक रूप से देखा जाये तो चीन और […]

Read More
International

12 हजार 500 साल बाद लौटा डायर वुल्फ विज्ञान की जीत या प्रकृति से खिलवाड़?

अजय कुमार अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी कोलोसल बायोसाइंसेस ने विज्ञान की दुनिया में ऐसा प्रयोग कर दिखाया है, जो अब तक सिर्फ कल्पना का विषय माना जाता था। कंपनी का दावा है कि उसने करीब 12,500 साल पहले विलुप्त हो चुकी डायर वुल्फ प्रजाति को वापस धरती पर लाने में सफलता हासिल कर ली है। […]

Read More
International

अफगानिस्तान में 500 से अधिक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा भारत

न्यूयॉर्क। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को बताया कि भारत का व्यापक दृष्टिकोण अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना और संयुक्त राष्ट्र के ढांचे के तहत एक अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाना है। भारत ने यह भी कहा कि हमारी विकास साझेदारी में अफगानिस्तान के सभी प्रांतों में फैली 500 से अधिक परियोजनाएं […]

Read More