- आपरेशन करवाने वाली शकीला 72 वर्ष ने कहा सब ठीक है,
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। साउथ सिटी लखनऊ के आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल मे गुरुवार को आंख के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन संपन्न हुआ 72 वर्षीय बाराबंकी गढ निवासी शकीला पत्नी अनुमर व साथ आये परिवार जनो ने डॉ. नेहा “सर्जन” के कुशल हाथों से बेहद सफल हुए आपरेशन की तारीफ करते हुए उन्हें एवं हॉस्पिटलस्टाफ को दुवाएं देती हुये भाउक हो गयी।
नेत्र सर्जन डॉ. नेहा पेडणेकर ने अपना परिचय देते हुए कहां कहां अपनी सेवाएं दे रही हैं स्थान व समय के बारे मे बताया।
डॉ. नेहा पेडणेकर नेत्र विशेषज्ञ एवं सर्जन
एम.बी.बी.एस. (मुंबई), डी.एन.बी. (नेत्र विज्ञान) (बैंगलोर), एफ.आई.सी.ओ. (इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी के फेलो), एम.आर.सी.एस.ईड (रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स, एडिनबर्ग, लंदन के सदस्य) मेयो मेडिकल कॉलेज, बाराबंकी में सहायक प्रोफेसर पूर्व संघ पी. डी. हिंदुजा अस्पताल (मुंबई) सहारा अस्पताल (लखनऊ) उपलब्ध सुविधाएं।
- कम्प्यूटरीकृत नेत्र परीक्षण
- सभी प्रकार के नेत्र रोगों का उपचार
- चश्मा और कॉन्टैक्ट लेंस उपलब्ध हैं
- मोतियाबिंद परीक्षण और सर्जरी
- ग्लूकोमा परीक्षण और उपचार
- रेटिना के विभिन्न रोगों और डायबिटिक रेटिनोपैथी का उपचार
- भेंगापन परीक्षण और सुधारात्मक सर्जरी
आशीर्वाद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल साउथ सिटी लखनऊ मे सोमवार से शुक्रवार शाम पांच बजे से सात बजे तक समय देती है। आकाश्मिक स्थिति में on call हमेशा उपलब्ध रहती है।