दुबई। वैश्विक लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर डीपी वर्ल्ड ने बुधवार को कहा कि उसने 2026 तक देश में अपने सभी टर्मिनल पर 60 प्रतिशत ऊर्जा जरूरतों को हरित स्रोतों से पूरा करने का लक्ष्य रखा है। डीपी वर्ल्ड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, भारत में इस नए स्थिरता को हासिल करने के लिए कंपनी का लक्ष्य घरेलू बाजार में अपने टर्मिनल संचालन पर सभी जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल व डीजल) से चलने वाले उपकरणों और वाहनों को इलेक्ट्रिक ऊर्जा में बदलना है। यह सरकार के ‘मैरीटाइम विज़न 2030’ के अनुरूप है।.
‘मैरीटाइम विज़न 2030’ के तहत कई नीतिगत पहल और विकास परियोजनाएं हैं। इससे सरकार का लक्ष्य 2030 तक समुद्री क्षेत्र के लिए 60 प्रतिशत ऊर्जा जरूरतों को हरित स्रोतों से पूरा करना है।
DP World के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक (पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका तथा भारत उपमहाद्वीप) रिज़वान सूमर ने कहा, ‘‘ जैसे-जैसे हम 2026 तक अपने सभी टर्मिनल पर 60 प्रतिशत बिजली आवश्यकताओं को हरित स्रोतों से पूरा करने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं, हम ‘मैरीटाइम इंडिया विज़न 2030’ के सिद्धांतों से प्रेरित होते रहेंगे और राष्ट्रीय जलवायु लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे…’’