ढाका में मनाया गया भारत-बांग्लादेश “मैत्री दिवस”

शाश्वत तिवारी

भारत की ओर से छह दिसंबर 1971 को बांग्लादेश को मान्यता देने की याद में बुधवार को ढाका में ‘मैत्री दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर बांग्लादेश की राजधानी में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें भारतीय उच्चायुक्त ने भी शिरकत की। ढाका में स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा भारत-बांग्लादेश मैत्री के 52 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। बांग्लादेश में भारत का उच्चायोग एक स्वतंत्र, संप्रभु राष्ट्र के रूप में बांग्लादेश की मान्यता के 52वें वर्ष का जश्न मना रहा है। भारत छह दिसंबर, 1971 को बांग्लादेश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले पहले देशों में से एक था।

एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बांग्लादेश ने बुधवार को ढाका में ‘ए टेल ऑफ फ्रेंडशिप: भारत द्वारा बांग्लादेश को मान्यता के 52 वर्ष’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम में शामिल हुए बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने अपने संबोधन में 1971 में मुक्ति संग्राम के दौरान बांग्लादेश के लोगों को दिए गए समर्थन के लिए भारत को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा भारत के सक्रिय समर्थन के बिना मुक्ति का युद्ध केवल 9 महीनों में नहीं जीता जा सकता था।

इस अवसर पर बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा 52 साल पहले बांग्लादेश की मुक्ति ने दक्षिण एशिया के राजनीतिक मानचित्र को बदल दिया, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने हमारे मनोवैज्ञानिक मानचित्र को भी बदल दिया। बांग्लादेश की आजादी ने बिना किसी संदेह के साबित कर दिया कि संस्कृति, सभ्यता, भाषा और हमारे दिलों के बीच के सामान्य संबंध ही मूल रूप से हम लोगों को एक-दूसरे के करीब लाते हैं। वर्मा ने कहा कि हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी आने वाली पीढ़ियां, हमारे युवा इस साझा इतिहास को आत्मसात करें और 1971 की विरासत को संरक्षित करें।

International

नेपाल के लुंबिनी में सांसद एवं पूर्व मंत्री सी के गुप्ता पर हमला, दो घायल, पुलिस ने बचाई जान

  उमेश चन्द्र त्रिपाठी रूपंदेही नेपाल! नेपाल के लुंबिनी प्रांत के सांसद और पूर्व मंत्री चंद्रकेश (सीके) गुप्ता पर शनिवार को उनके ही इलाके में उन पर हमला करने की कोशिश की गई। यह घटना रूपंदेही के लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका में इलाका पुलिस कार्यालय के सामने हुई, जहां एक विशेष समुदाय के युवकों के […]

Read More
International

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में आनबुकहैरेनी भवन का उद्घाटन

  काठमांडू। नेपाल के तनहुन में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित आनबुकहैरेनी ग्रामीण नगर पालिका परिसर की इमारत का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तीन करोड़ नेपाली रुपये की सहायता से निर्मित इस इमारत का उद्धाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने नगरपालिका […]

Read More
International

भारतीय अपराधियों और पाक आतंकियों का पनाहगार बना नेपाल?

भारत-नेपाल की खुली सीमा के कारण अपराधी हों या आतंकी आसानी से घुसपैठ करने में हो जाते हैं सफल बब्बर खालसा से लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन और दाऊद इब्राहिम गैंग तक के आतंकी इस क्षेत्र से पकड़े जा चुके बहराइच हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल हबीब और उसके दो बेटे भी नेपाल में लिए शरण? उमेश […]

Read More