- नशे में चूर पति ने उतारा मौत के घाट
लखनऊ। राजधानी मुंबई में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर कथित तौर पर एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई के गोरेगांव (पूर्वी) में एक व्यक्ति ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर अपनी पत्नी को मार डाला।
बताया गया है कि 42 साल के आरोपी को रेलवे पुलिस (Railway Police) ने मलाड इलाके के मालवानी से उस समय गिरफ्तार किया जब वो पत्नी की हत्या के बाद शहर से भागने की कोशिश कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम को परवीन अंसारी 26 अपने घर में गंभीर रूप से घायल पाई गईं और नजदीकी अस्पताल (Nearest Hospital) में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है हत्या का आरोपी पति शराब के पैसों को लेकर आए दिन पत्नी से झगड़ा किया करता था। , ‘पति मोइनुद्दीन अंसारी शराब के पैसों के लिए झगड़ा करता था। बताया गया है कि गुरुवार को फिर से शराब के पैसों को लेकर ही पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई थी जिसके बाद आरोपी ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। पुलिस अधिकारी (Police officer) ने बताया कि कत्ल के आरोपी पति असांरी को बाद में बोरीवली रेलवे पुलिस (Borivali Railway Police) ने उस वक्त दबोच लिया जब वो शहर छोड़कर भागने की फिराक में था।