डिजिटल अर्थव्यवस्था में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल की मदद कर रहा भारतीय दूतावास

शाश्वत तिवारी

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने भारत-नेपाल डिजिटल कनेक्टिविटी पर विशेष जोर देने के साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) पर एक सेमिनार का आयोजन किया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने डीपीआई की परिवर्तनकारी क्षमता और भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत डीपीआई पर दिए गए विशेष जोर पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल तकनीक देशों को विकास की ऊंची छलांग लगाने में मदद कर सकती है।

भारतीय दूतावास ने इस संगोष्ठी का आयोजन नेपाल राष्ट्र बैंक, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP ) और थिंक टैंक एकीकृत विकास अध्ययन संस्थान (IIDS) के सहयोग से किया, जिसमें नेपाल की संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रेखा शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। नेपाली उद्योग परिसंघ (CNI) ने भी दूतावास के साथ भागीदारी की और इस कार्यक्रम में उद्योग का प्रतिनिधित्व किया। भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा डीपीआई के साथ भारत की सर्वोत्तम प्रथाओं और अन्य वैश्विक एवं क्षेत्रीय अनुभव से प्रेरणा लेते हुए, इस सेमिनार ने नेपाल के 200 से अधिक सरकारी अधिकारियों, उद्योग, स्टार्टअप, शिक्षाविदों और अन्य हितधारकों को डीपीआई के उपयोग के मामलों का विस्तृत अवलोकन प्रदान किया है।

सेमिनार की पहली पैनल चर्चा में डिजिटल क्रेडेंशियल्स और डेटा स्टोरेज के उपयोग के मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। एक अन्य पैनल चर्चा में डिजिटल भुगतान प्रणालियों की वर्तमान स्थिति और भविष्य पर फोकस किया गया।
मंत्री रेखा शर्मा ने डिजिटल प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए नेपाल की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया और डीपीआई और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नेपाल के सहयोग के लिए भारत सरकार और भारतीय उच्चायोग का आभार व्यक्त किया। बता दें कि भारतीय दूतावास दोनों देशों के लोगों की पारस्परिक भलाई के उद्देश्य से डीपीआई का लाभ उठाने के लिए नेपाल में विभिन्न हितधारकों के साथ लगातार सहयोग और तालमेल बनाए हुए है।

International

बड़ा फैसलाः खून-पानी साथ नहीं बह सकता, पाकिस्तान का पानी बंद

बिना आर-पार की लड़ाई नहीं खत्म हो सकता आतंकवाद 48 घंटे में वापस जाएं पाकिस्तानी, साथ रहना संभव नहीं नया लुक संवाददाता पहलगाम में कल हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस हमले में 26 से अधिक लोगों की मौत […]

Read More
International

घुसपैठियों के लिए आसान लांचिंग पैड नेपाल बॉर्डर के मदरसे

संजय सक्सेना लखनऊ। पड़ोसी राज्य नेपाल, भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है।वैसे तो नेपाल के भारत से हमेशा प्रगाण संबंध रहे हैं,लेकिन पिछले कुछ वर्षो में चीन की भी दखलंदाजी वहां बढ़ी है। चीन के कई प्रोजेक्ट नेपाल में चल रहे हैं। भौगालिक रूप से देखा जाये तो चीन और […]

Read More
International

12 हजार 500 साल बाद लौटा डायर वुल्फ विज्ञान की जीत या प्रकृति से खिलवाड़?

अजय कुमार अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी कोलोसल बायोसाइंसेस ने विज्ञान की दुनिया में ऐसा प्रयोग कर दिखाया है, जो अब तक सिर्फ कल्पना का विषय माना जाता था। कंपनी का दावा है कि उसने करीब 12,500 साल पहले विलुप्त हो चुकी डायर वुल्फ प्रजाति को वापस धरती पर लाने में सफलता हासिल कर ली है। […]

Read More