सोनौली बुमरैंग टूर्नामेंट प्रतियोगिता में कुल 37 खिलाड़ी ने भाग लिया

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । द्वितीय वार्षिक बुमरैंग टूर्नामेंट को डैनियल्स बुमरैंग, इंडिया के तत्वाधान में ओस्कर कर्टस बुमरैंग फाउंडेशन, युएसए और बूमपॉप, स्पेन के सहभागिता मे आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में बुमरैंग के पथ प्रदर्शकों, मास्टर्स ओस्कर कर्टस और हर्ब स्मिथ को उनके द्वारा की गई महान प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता न्यू रोड पर नदी से सटे नव निर्मित खेल स्टेडियम, श्यामकाठ मे आयोजित हुई । प्रतियोगिता में कुल 37 खिलाड़ी ने भाग लिया और बेहद अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन सुनील उइके, मध्य प्रदेश ने सीनियर श्रेणी में ओवरऑल में पहला स्थान प्राप्त किया, डैनियल जोशुआ ने ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया और जॉनसन जोशुआ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जूनियर श्रेणी में, अनुराग नायक ने पहला स्थान प्राप्त किया, शिवा राजभर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और मोनिका राव ने तीसरा स्थान सुरक्षित किया। महिला श्रेणी में, मोनिका राव ने पहली रैंक हासिल की, उम्मे हबीबा ने दूसरी रैंक हासिल की और नंदिनी गौड़ ने अपनी तृतीय रैंक सुरक्षित की। इस आयोजन में‌ सोनौली, आनंदनगर, कैम्पियरगंज और भोपाल के खिलाड़ी शामिल थे। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 19 दिसंबर से शुरू हुआ और 20 दिसंबर को समाप्त हुआ। पहले दिन, कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त श्री वैभव सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जहां एसके पटेल, सुपरिटेंडेंट एल.सी.एस विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समापन दिवस पर, नौतनवां नगर पालिका परिषद् के पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता आयोजक डेनियल जोशुआ ने समाजसेवी संजीव जायसवाल, सभासद प्रदीप नायक तथा व्यापारी मोहम्मद अनीस का डेनियल्स बूमरैंग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए ढेर सभी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के एंकर के रूप में राजेश व्वायड ने सफल संचालन किया।

खेल प्रतियोगिता के आयोजक डेनियल जोशुआ ने सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग सर्टिफिकेट बांटा तथा सभी श्रेणियों मे टॉपर्स को ढेर सारी बधाईयां दीं।  द्वितीय वार्षिक बुमरैंग टूर्नामेंट में न केवल खिलाड़ियों की महारत और एकजुटता को दिखाया, बल्कि बुमरैंग खेल की आदर्श और उत्कृष्टता की दुनिया को प्रकट किया। यह मास्टर्स ओस्कर कर्टस और हर्ब स्मिथ द्वारा की गई महत्वपूर्ण योगदानों की महत्वाकांक्षा को जगाता है, जो भविष्य के पीढ़ी को बुमरैंग कला और खेल को ग्रहण करने की प्रेरणा देता है। मौके पर अनुज राय, शाहनवाज ख़ान, खुशनुमा, आसिफ, हर्षिता और हिना के संग बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।

Purvanchal

जरूरतमंदो में आरएसएस ने वितरित किया कंबल

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घुमंतू कार्य विभाग और सेवा विभाग द्वारा नगर में जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के घुमंतू कार्य संयोजक शशिभाल त्रिपाठी ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए सड़कों पर भटक रहे लोगों […]

Read More
Purvanchal

जनपद सिद्धार्थ नगर स्थित शोहरतगढ़ में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसपी ने किया निरीक्षण

सुरक्षा में नहीं होनी चाहिए कोई चूक :डॉ अभिषेक महाजन  उमेश चन्द्र त्रिपाठी शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर। शोहरतगढ़ में इंडो-नेपाल के खुनुआ बॉर्डर का एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने आज निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर के सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। नेपाल सीमा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुरक्षा बलों को […]

Read More
Purvanchal

रमेश बिधूड़ी का बयान शर्मनाक व महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है : डॉ.नीरज त्रिपाठी

प्रतापगढ़ । निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने अपने एक बयान में कहा कि हमारी नेता, आदरणीया  प्रियंका गांधी  के खिलाफ दिल्ली के कालकाजी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का दिया हुआ बयान उनकी घटिया सोच और विक्षिप्त मानसिकता का प्रमाण है। यह भाजपा और RSS  की उसी विचारधारा का उदाहरण है, […]

Read More