भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 78 रनों से हराकर सीरीज एकदिवसीय जीती

पार्ल । भारत ने संजू सैमसन की 108 रनों की शतकीय, तिलक वर्मा 52 रन की अर्धशतकीय पारी के बाद अर्शदीप सिंह के चार विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 78 रनों से हरा दिया। 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को भारतीय गेंदाबाजों ने 45.5 ओवर में 218 रन पर समेट कर तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका को 297 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत दी। रीजा हेंड्रिक्स और टोनी जोरजी ने पहले विकेट के लिए 59 रनों जोड़े। दक्षिण अफ्रीका पहला विकेट हेंड्रिक्स 19 के रूप में गिरा। उन्हें अर्शदीप ने राहुल के हाथों कैच आउट कराया। 15वें ओवर में रासी वान दर दुसें दो रन को अक्षर ने बोल्ड कर दिया। तीसरा विकेट एडेन मारक्रम 36 रन रूप में गिरा। दक्षिण अफ्रीका की ओर से टोनी जोरजी ने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली। उन्हें 30 ओवर में अर्शदीप ने पगबाधा आउट किया। हेनरिच क्लासेन ने 21, ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने 18 और केशव महाराज ने 14 रन, डेविड मिलर ने 10 रन बनाकर आउट हुए। नंद्रे बर्गर एक रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की ओर से अर्शदीप ने चार विकेट लिये। आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले। मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले संजू सैमसन की 108 रनों की शतकीय और तिलक वर्मा 52 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 296 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छा नहीं रही और पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज रजत पाटीदार 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गये यह उनका पहला एकदिवसीय मैच था। उन्हें बर्गर ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद आठवें ओवर में हेंड्रिक्स ने साई सुदर्शन को 10 रन पर पगबाधा कर भारत को दूसरा झटका दिया।

कप्तान केएल राहुल भी 21 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि मैच में 13 रन बनाने के साथ ही उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे कर लिये। इसके बाद तिलक और सैमसन ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 136 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई। सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उन्होंने 110 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी 108 रनों की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये। यह उनके एकदिवसीय करियर का पहला शतक था। उन्होंने 16वें मैच में यह कारनाम किया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए हैं। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक ने 52 रन की पारी खेली। यह उनके एकदिवसीय करियर का पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का भी लगाया। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में 27 गेंदों में 38 रन बनाये। वॉशिंगटन सुंदर ने 14 रन बनाये। अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हुये। अर्शदीप सिंह सात रन और आवेश खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ब्यूरान हेंड्रिक्स को तीन विकेट मिले। नांद्रे बर्गर ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। लिज़ाद विलियम्स,वियान मुल्डर और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

Sports

भारतीय क्रिकेटर्स ने बढ़ाई टैक्स देने की रेस, विराट कोहली सबसे आगे

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेटर्स न केवल मैदान पर बल्कि देश के आर्थिक विकास में भी अहम योगदान दे रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इन क्रिकेट सितारों ने अपनी आय से करोड़ों रुपये टैक्स के रूप में जमा किए। विराट कोहली: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने 66 करोड़ रुपये टैक्स देकर इस […]

Read More
Sports

AUS vs IND: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट का रोमांच, भारत की किस्मत का फैसला करेगा यह मुकाबला

 लखनऊ। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है। पर्थ में 295 रनों की बड़ी जीत के बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से वापसी ने पांच मैचों की इस श्रृंखला को एक-एक से बराबरी पर ला दिया है। अब तीसरा टेस्ट […]

Read More
Sports

DATE लिख लीजिए भारत पाक का हाइवोल्टेज मैच 23 को, एक बार फिर होगा महामुकाबला

ICC champions trophy में दोनों की भिड़ंत दुबई में तय नई दिल्ली। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होगा। मेजबान पाकिस्तान कराची में उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश […]

Read More