- भाजपा नेता सीताराम पांडे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर बैकुंठी घाट को पर्यटक स्थल बनाने की मांग की,
- बैकुंठी घाट पर कचरा डंपिंग के बारे में भी जिलाधिकारी से किया बात
महराजगंज मजदूर संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महाराजगंज अनुनय झा से मिलकर घुघली में स्थित बैकुंठी घाट को पर्यटक स्थल बनाने की मांग की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपरोक्त जगह काफी रमणीक स्थल के रूप में जाना जाता है।
यहां साल में दो बार स्नान का मेला लगता है। लोग विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कारणों से यहां निरंतर आते जाते हैं, ऐसी स्थिति में इस जगह को सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित किया जाए।उन्हों ने कहा कि नगर पंचायत घुघली द्वारा उपरोक्त जगह पर अवैधानिक तरीके से कूड़ा करकट गिरा कर छोटी गंडक नदी के प्राकृतिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसे प्रशासन को तत्काल रोकना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशों तथा मानकों के आधार पर उपरोक्त स्थल को तत्काल साफ करने का आदेश दिया। इस अवसर पर प्रतिदिन मंडल में अपना दल के युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल, विश्व हिंदू परिषद के नेता अमित पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।