नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाहदेव को देखने के लिए भैरहवा के गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट पर उमड़ा जनसैलाब,

  • जनसमूह ने किया जोरदार व भव्य स्वागत

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । भारतीय सीमा से सटे रुपनदेही जिले के भैरहवा में पूर्व नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाहदेव के पहुंचने पर रूपंदेही, नवलपरासी, कपिलवस्तु,पाल्पा और अर्घाखांची जिले के हजारों नागरिकों ने गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट पर आज जोरदार तरीके से भव्य स्वागत किया। उनके साथ उनकी पत्नी कोमल देवी राज्य लक्ष्मी शाह, पुत्री प्रेरणा राज्य लक्ष्मी शाह और भतीजी सीताष्मा राज्य लक्ष्मी शाह भी आईं हैं। दौरे के संबंध में आयोजन समिति के सदस्य सचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र के दौरे का पूरा कार्यक्रम संयोजक डॉ राम प्रसाद बस्याल के नेतृत्व में होगा।

उन्होंने बताया कि यह एक धार्मिक यात्रा है जो आज से शुरू होकर 30 दिसंबर को समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि आज तराई क्षेत्र के लुंबिनी, नवलपरासी, कपिलवस्तु, अर्घाखांची और पाल्पा के हजारों नागरिकों ने एअरपोर्ट पर पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र का भव्य स्वागत किया है। शिव सेना नेपाल और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया है। उन्होंने बताया कि कल एक समारोह के दौरान उनका नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।

बता दें कि अपने पूर्व राजा को देखने के लिए गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट पर आज जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूर्व राजा ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया। रविवार की शाम पहुंचे पूर्व नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र के आज लुंबिनी के होटल सिद्धार्थ में विश्राम करने की व्यवस्था की गई है। कल से उनके अगले दौरे का कार्यक्रम शुरू होगा। भैरहवा में कार्यकर्ताओं से मिलने का भी कार्यक्रम निर्धारित बताया जा रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक व आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ राम प्रसाद बस्याल ने बताया कि विगत दिनों एक अभियान चलाकर रूपन्देही जिले में हर घर राजा घर-घर राजा का अभियान चलाया गया था। जिसको लेकर पूर्व नेपाल नरेश ने कार्यकर्ताओं से मिलने की इच्छा प्रकट की थी, जिसको लेकर प्रदेश नम्बर पांच में उनका छह दिवसीय दौरा है। जहां वह स्थानीय लोगों सहित कार्यकताओं से मिल कर बैठक भी करेंगे।

International

भारत-फिलीपींस साझेदारी मजबूत बनाने की चर्चा

शाश्वत तिवारी मनीला। फिलीपींस गणराज्य के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने मंगलवार को राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोस से मुलाकात की और भारत-फिलीपींस साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए उपयोगी चर्चा की। मार्गेरिटा राज्य मंत्री के तौर पर पहली बार फिलीपींस पहुंचे हैं और उनकी यह यात्रा ऐसे समय पर हो […]

Read More
International

नेपाल पुलिस ने चीनी नागरिक के अपहरण की कोशिश को नाकाम किया, चार भारतीय गिरफ्तार

दिव्यांशू जायसवाल काठमांडू/नेपाल। नेपाल पुलिस ने एक चीनी नागरिक को अपहरण से बचा लिया है और इस मामले में चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना काठमांडू के थमेल इलाके में हुई, जहां से चीनी नागरिक का अपहरण कर भीमफेड़ी, मकवानपुर होते हुए भारत ले जाने की कोशिश की जा […]

Read More
International

राजदूतों का वार्षिक सम्मेलन: स्पेन पहुंचे जयशंकर

शाश्वत तिवारी मैड्रिड। स्पेन की दो दिवसीय राजनयिक यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को भारत-स्पेन द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने स्पेनिश समकक्ष मैनुअल अल्बेरेस और अन्य स्पेनिश अधिकारियों के साथ बैठक की। डॉ. जयशंकर ने स्पेन के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित राजदूतों के 9वें वार्षिक सम्मेलन को […]

Read More