
- महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम
- इसके पहले पिछले वर्ष दीपोत्सव में रामनगरी आए थे प्रधानमंत्री
- रामनगरी में CM योगी ने किया PM मोदी का स्वागत
- सर्द रात में भी अयोध्या के विकास की जानकारी लेने निकले मुख्यमंत्री
- नया बस अड्डा, मल्टीलेवल पार्किंग, धर्म पथ आदि का किया अवलोकन
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। दिन में उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर जानकारी ली तो वहीं सर्द भरी रात में अयोध्या के विकास की हकीकत देखने निकले। मुख्यमंत्री ने नया बस अड्डा, ऑडिटोरियम, मल्टीलेवल पार्किंग, धर्म पथ आदि स्थानों का अवलोकन किया।
वहीं इसके पहले सरयू होटल में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के साथ अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद समेत जिले के आलाधिकारी भी रहे।
रामनगरी में CM योगी ने किया PM मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यहां के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले वर्ष दीपोत्सव में रामनगरी आए थे। वहीं एयरपोर्ट से निकलकर पीएम मोदी ने भव्य रोड शो किया। जहां अयोध्यावासियों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया।
शनिवार को यहां पहुंचने पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे।