उमेश चन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ । नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर महराजगंज में ट्रक यूनियन और ड्राइवरों में रोष देखने को मिल रहा है। कानून में बदलाव को लेकर ट्रक ड्राइवरों में नाराजगी देखी जा रही है, आलम ये है कि ये ट्रक ड्राइवर अब सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हो गए हैं और अपनी बात मनवाने को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली NH24 पर मुख्य मार्गों पर ड्राइवरों ने हिट एंड रन कानून में बदलाव की मांग के साथ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान राहगीरों को भी इस चक्का जाम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और वह गाड़ी छोड़कर पैदल ही यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं।
कुल मिलाकर सड़क पर जिंदगी थम सी गयी है प्रशासन ट्रक चालकों से मान मनौव्वल तो कर रहा है, लेकिन ट्रक ऑपरेटर बिना सरकार के नए कानून वापस लेने के आश्वासन दिए बगैर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं फिलहाल ट्रक चालकों ने महराजगंज के नौतनवां तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर अपनी आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने का एक प्रयास किया है।