धौरहरा खीरी। खमरिया थाना क्षेत्र के गांव महरिया में 36 वर्षीय युवक ने आपसी कलह के चलते पंखे में लटककर बीती रात अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने आवाज दी तो जवाब न मिलने पर खिड़की से देखा तो युवक पंखे में फांसी के फंदे पर झूलता दिखा। जिसके बारे में परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
खमरिया थाना क्षेत्र के महरिया निवासी यशपाल (36)पुत्र बेचेलाल राजपूत ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताया जाता है कि बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्यों के साथ यशपाल भोजन आदि करके वह अपने कमरे में सोने चला गया। वहीं अपने कमरे में किसी समय पंखे से लटक कर फांसी लगा ली।
सुबह देर तक जब यशपाल कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज दी जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने कमरे में झांक कर देखा तो यशपाल पंखे से फांसी के फंदे में लटकता दिखा। जिसकी सूचना परिजनों ने खमरिया पुलिस को दी। बताया जाता है कि मृतक युवक पर कई आपराधिक मुकदमें भी दर्ज है। वही इस बाबत उपनिरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद होने की बात सामने आ रही है जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक हिस्ट्रीशीटर भी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।