
खमरिया खीरी । ईसानगर पुलिस ने शुक्रवार को थानाध्यक्ष की अगुवाई में क़स्बा समेत आस पड़ोस के गांवों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर बैंक आदि में सीसीटीवी कैमरो की स्थिति का जायज़ा लेकर लोगों से स्वयं लेनदेन करने के निर्देश दिए। वही इस दौरान दो शराब तस्करों को 25 लीटर शराब के साथ दबोचकर जेल भेज दिया। शुक्रवार को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में क़स्बा ईसानगर समेत आस पड़ोस के गांवों में चलाए गए।
सघन चेकिंग अभियान में बैंक आदि में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी कर ग्राहकों को स्वयं लेन देन करने को कहा साथ ही बिना पासबुक व बिना बैंक कार्य के बैंक के अंदर लोगों से कड़ी पूछताछ कर शख़्त हिदायत देते हुए शाखा प्रबंधक को बताया कि ग्राहकों के अलावा बैंक मे अन्य किसी को न रूकने दिया जाये। इसके अलावा जांच के दौरान ओझावा बरारी गांव के पास 25 लीटर अवैध कच्ची शराब को बेचने जा रहे शराब व्यवसायी राजाराम,राजेश पुत्रगण सोनेलाल को दबोच कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान संदिग्ध लोगों को शख्त हिदायत दी गई है,साथ ही दो शराब व्यवसायियों को पकड़कर विधिक कार्रवाई कर जेल भिजवाया गया है।