
- नेपाल सीमा पर झूमे भक्त
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
मिथिला संस्कृति के हिसाब से, जब शादीशुदा बेटी का गृह प्रवेश (ससुराल के नए घर में एंट्री) होती है, तो उसे सौगात (भार) भेजी जाती है। इस परंपरा को निभाते हुए जनकपुर धाम से अयोध्या दो ट्रक उपहार भेजे जा रहे हैं। अयोध्या जाने वाली यह ‘भार यात्रा’ आज नेपाल के बीरगंज से निकलकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया है । बता दें कि नेपाल के जनकपुर धाम से चलकर अयोध्या जाने वाली ‘भार यात्रा’ शुक्रवार को भारतीय सीमा में प्रवेश की है। यह यात्रा नेपाल के बीरगंज से निकलकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया है।
इस दौरान दोनों देशों के हजारों राम भक्त सीमा पर मौजूद झूमते-नाचते और गाते नजर आए। हजारों लोगों ने हाथों में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। इसके बाद यात्रा अयोध्या के लिए रवाना हो गई। दरअसल, मिथिला संस्कृति के हिसाब से जब शादीशुदा बेटी का गृह प्रवेश (ससुराल के नए घर में एंट्री) होती है, तो उसे सौगात में (भार) भेजी जाती है। इस परंपरा को निभाते हुए जनकपुर धाम से अयोध्या दो ट्रक सौगात और उपहार भेजे जा रहे हैं। यही अयोध्या जाने वाली भार यात्रा आज (शुक्रवार) नेपाल के बीरगंज से निकलकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया है।