ढाका । बंगलादेश में संसद के लिए सैकड़ों प्रतिनिधियों को चुनने के लिए आम चुनाव में रविवार सुबह राष्ट्रव्यापी मतदान शुरू हो गया। देशभर में 42 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर स्थानीय समयानुसार सुबह 8:00 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 4:00 बजे (स्थानीय समय) तक बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा। चुनाव आयोग के अनुसार 300 सीधे निर्वाचित संसदीय क्षेत्रों में से 299 के लिए कुल 1,970 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। एक स्वतंत्र उम्मीदवार की मृत्यु के कारण 300 सीटों में से एक पर चुनाव बाद में होगा। इन उम्मीदवारों में राजनीतिक दलों के 1,534 और 436 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
इस दक्षिण एशियाई देश में लगभग 12 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद वोटों की गिनती मौके पर ही की जाएगी। मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। बंगलादेश में कोई भी पार्टी तभी सरकार बना सकती है जब वह कुल 151 सीटें हासिल करने में सफल हो जाए। सत्रह करोड़ आबादी वाले देश में प्रधानमंत्री शेख हसीना लगातार चौथी बार सत्ता संभालने की कोशिश कर रही हैं। (वार्ता/शिन्हुआ)