उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बे में एक दुकान में लगी भीषण आग लगने से लाखों का जूता चप्पल जलकर खाक हो गया। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आज सुबह लोगों ने नौतनवां कस्बे के रामलीला मैदान के पास दुकान से धुआं निकलते हुए देखा तो शोर मचाया। थोड़ी ही देर में दुकान धू-धू कर जलने लगी।
आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल स्थानीय लोगों ने शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।आग लगने से आसपास के दुकानदार भी भयभीत हो गए थे लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। जिससे व्यापारियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि नौतनवा कस्बे में रवि जायसवाल की जूते चप्पल की दुकान है। दुकान में सुबह के समय अचानक आग लग गई। जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जल गया। इस मामले में दुकान मालिक ने बताया कि रात में दुकान बंद करते समय सब ठीक था। अचानक आग कैसे लग गई, यह समझ में नही आ रहा है।