पनियरा थाना क्षेत्र में आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,

  • हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज के कोईरी टोले पर आज उस समय सनसनी फैल गई। जब एक बाइस वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज जांच में जुट गई है। वहीं परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है और परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है ।

बता दें कि पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज का रहने वाला मृतक 22 वर्षीय युवक विजय चार बहनों में इकलौता था। बीती रात खाना का कर सो गया था लेकिन आज सुबह जब अपने कमरे में नही मिला तो घर के सभी लोगों ने उसको खोजना शुरू किया तो घर के सामने आम के पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ शव मिला। परिजनों का अरोप था कि रात में एक फोन आया था उसके बाद यह कह कर सो गया कि बाद मे आएंगे।

मृतक मां बाप का इकलौता पुत्र था उसकी चार बहनें हैं और पिता विदेश में कमाने गये है। अभी घर में किसी की शादी नहीं हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम भेज जांच में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है।

Purvanchal

राज्यपाल के हाथों पीएचडी उपाधि से सम्मानित हुई डाॅ. तृप्ति

 बेसिक शिक्षा विभाग के शुभचिंतकों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल, बधाईयों का तांता महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय महराजगंज के सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अरविंद मणि त्रिपाठी की पुत्री डॉ. तृप्ति त्रिपाठी को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएचडी की […]

Read More
Purvanchal

एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी को मिला वर्ष 2024 का ज्योतिष रत्न सम्मान

ज्योतिष विज्ञान को अपनी तरह के पहले पुरस्कार समारोह में मिली पहचान महाराजगंज उत्तर प्रदेश के मगराजगंज जिले के निवासी, प्रख्यात ज्योतिषी एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी और एमएलसी टीए शरवण को शुक्रवार को बेंगलुरु में कर्नाटक ज्योतिष रत्न सम्मान – 2024 में ज्योतिषियों के साथ सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि ज्योतिष विज्ञान […]

Read More
Purvanchal

ट्रैफिक के सिपाही ने की थी कौशिक की हत्या, गिरफ्तार

पुलिस की सक्रियता और छानबीन में जेल जाने से बचे निर्दोष कैंट क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने वाले एक ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल ने रूपयों के लेन-देन को लेकर हत्या का ऐसा ताना-बाना बुना, जिसका राजफाश पूरे पुलिस महकमे को […]

Read More