उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज जिले में लकड़ी माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। दरअसल वन विभाग की टीम कई मुकदमों में वांछित वन माफिया को पकड़ने गई थी।इस बीच उसके सहयोगियों ने टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें दो वन दरोगा घायल हो गए। हालांकि कड़ी मेहनत के बाद वन कर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को वन विभाग की टीम सदर कोतवाली के उसरहवा नर्सरी स्थित तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे में वांछित चल रहे मकूल नामक लकड़ी माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची थी।इस बीच रेंजर अनुराग आनंद को छापेमारी के दौरान ही ग्रामीणों ने घेर लिया और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। यही नहीं बाद में ग्रामीणों ने वनकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की और हमला कर दिया। जिसमे वन विभाग के दारोगा तरंग तिवारी और उपनिरीक्षक काशिम अली घायल हो गए। दोनों को हल्की चोटे भी आई।
इसके बाद वन विभाग की पुलिस ने मामला बढ़ता देख कोतवाली और नजदीकी बागापार चौकी की मदद ली और कड़ी मशक्कत के बाद वारंटी को गिरफ्तार कर लाया गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए वन माफिया की काफी दिनों से तलाश थी। माफियाओं के हमले के बाद कड़ी मशक्कत से दो दर्जन मुकदमों में वांछित चल रहे लकड़ी माफिया मकूल पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पकड़ी वन चौकी में पूछताछ जारी जारी है।