उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां कस्बे के रेलवे स्टेशन से नौतनवां थाने तक पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा मानव तस्करी रोकने हेतु नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया की यदि कोई भी महिलाओं एवं बच्चों को बड़े शहरों में ले जाकर अच्छा काम दिलाने या धन का लालच दे तो ऐसे व्यक्ति से तुरंत सतर्क हो जाए क्योंकि यह मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) का मामला भी हो सकता है।
खासकर गांव मोहल्ले एवं आसपास के बच्चों खासकर बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी पास पड़ोस के लोगों की भी होती है। यदि ऐसा कोई व्यक्ति दिखे तो सबसे पहले सतर्क व सावधान हो जाए और संदेह होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस सहायता हेल्पलाइन 112, चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 या वूमेन पावर लाइन 1090 पर सूचना देकर मानव तस्करी रोकने में अपनी सहभागिता दर्ज कराए जिससे ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामलों को समाप्त किया जा सके। इस जागरूकता के साथ पुलिस टीम एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।