भाजपा नेता ने नाला निर्माण में घोर अनियमितता का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, जांच की मांग

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतेंद्र जायसवाल ने नौतनवां नगर पालिका परिषद में बन रहे मुख्य नाले के निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कर जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में श्री जायसवाल ने कहा है कि नौतनवां नगर पालिका में वार्ड नंबर 18 जानकी नगर से वार्ड नंबर 12 सिद्धार्थ नगर तक एक किमी नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्य मार्ग पर पक्के नाले का निर्माण कराया जा रहा है जो मानक के विपरित है। उन्होंने पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि नगर पालिका प्रशासन ने नाला निर्माण कार्य स्थल पर निर्माण कार्य से संबंधित आम जनता की जानकारी हेतु इस्टीमेट का कोई बोर्ड नहीं लगाया है।

जिसके क्रम में मुख्य नाला निर्माण का बजट क्या है,नाला कितनी गहरी और कितनी चौड़ी है, निर्माण कार्य से संबंधित मानक क्या है तथा निर्माण कार्य में होने वाले विभिन्न सामग्री के गुणवत्ता का स्तर कैसा होना चाहिए इसका कोई उल्लेख नहीं है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि जब वह इस संदर्भ में संबंधित ईओ को लिखित पत्रक देकर शिकायत करते हुए नाला निर्माण से संबंधित इस्टीमेट को सार्वजनिक किए जाने और कार्य स्थल पर इससे संबंधित जनसामान्य के जानकारी हेतु सूचना बोर्ड लगाने की बात की गई।

तो उन्होंने बोर्ड लगाने से यह कहते हुए बताया कि अध्यक्ष ने मना किया है। आखिर एक किमी नाला निर्माण से संबंधित इस्टीमेट का बोर्ड न लगाकर नगर पालिका प्रशासन क्या छिपाना चाह रहा है। जिस कारण वह इस्टीमेट सार्वजनिक नहीं कर रहा है। जबकि नाला निर्माण में अनियमितता चरम पर है। उन्होंने आगे लिखा है कि करोड़ों रुपए की लागत से नौतनवां नगर के मुख्य नाला निर्माण से संबंधित इस्टीमेट को सार्वजनिक करते हुए कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड लगाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने एवं निर्माण कार्य के मानक की जांच कराने की जनहित में व सरकारी राजस्व के दृष्टिकोण से अतिआवश्यक है।

Raj Dharm UP

सेना को चरणों में और महिला अफसर को आतंकी की बहन, क्या यही है नया भारत?

अजय कुमार,वरिष्ठ पत्रकार भारतीय लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक ऐसा मौलिक अधिकार है, जो नेताओं को अपनी बात कहने का अवसर देता है। लेकिन जब यही स्वतंत्रता जिम्मेदारी से अलग होकर घमंड, असंवेदनशीलता और तुच्छ राजनीतिक लाभ का औजार बन जाए, तब यह न केवल लोकतंत्र की आत्मा को घायल करती है, बल्कि देश […]

Read More
Raj Dharm UP

घरेलू कलह के चलते अधिवक्ता इंदिरा नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए नहर में कूदा एक युवक भी लापता

पुलिस मौके पर, एसडीआरएफ टीम के साथ तलाश जारी चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। बेरोज़गारी, पारिवारिक कलह या फिर वजह कोई और को लेकर जान देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। चिनहट क्षेत्र के इंदिरा नहर में शुक्रवार की देर रात 37 वर्षीय अधिवक्ता अनुपम तिवारी किसी बात […]

Read More
Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More