चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से श्रीलंकाई नौसेना की ओर से अपहृत किये गये 12 मछुआरों की रिहाई के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। स्टालिन ने डॉ. जयशंकर को लिखे पत्र में कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने तीन नौकाओं के साथ 12 मछुआरों 13 जनवरी को पकड़ लिया। पुदुकोट्टई जिले के कोट्टईपट्टिनम फिशिंग हार्बर के मछुआरे मछली पकड़ने के लिए निकले थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मछुआरे नेदुनथीवु के पास मछली पकड़ रहे थे तभी श्रीलंकाई नौसेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मैं आपसे इस मामले को श्रीलंका सरकार के समक्ष उचित राजनयिक माध्यम से उठाने का अनुरोध करता हूं ताकि मछुआरों की रिहाई यथाशीघ्र सुनिश्चति हो सके और उनकी नौकाएं भी उन्हें वापस मिल सके।(वार्ता)