
- SSB, पुलिस और कस्टम की संयुक्त टीम के अधिकारियों और जवानों ने किया पैदल गश्त
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भारत-नेपाल की समूची सीमा पर कड़ी चौकसी जारी है। इसी क्रम में आज एसएसबी, पुलिस और कस्टम के अधिकारियों और जवानों ने सोनौली बार्डर से बाबा लाज तक पैदल गश्त किया। इस अवसर पर एसएसबी 22 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट महावीर भामू ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चोकसी कड़ी कर दी गई है। नेपाल से भारत में आने वाले हर उस व्यक्ति की जांच और सघन तलाशी ली जा रही है।
चाहे वह मुख्य मार्ग या पगडंडियों के रास्ते आ रहा हो। संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। तस्करी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरी सीमा पर चप्पे-चप्पे पर हमारे जवान तैनात है तो जो तस्करी पर अंकुश लगाने का कार्य कर रहे। समय-समय पर तस्करों से बरामदगी भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति, अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस तक इसी तरह सीमा के मुख्य मार्गों और पगडंडियों पर कड़ा पहरा चलता रहेगा।
इस अवसर पर SSB 22 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट महावीर भामू के अलावा सहायक कमांडेंट दलसानिया हरसुख लाल, इंस्पेक्टर जयंता घोष,सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह, सोनौली चौकी प्रभारी अनघ कुमार, उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, अक्षय कुमार, अरविंद राय,मनीष यादव, विशाल सिंह, कस्टम निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार,हेड कांस्टेबल शियाराम और विश्वनाथ समेत बड़ी संख्या में पुलिस और SSB के जवान मौजूद रहे।