भूकंप प्रभावित नेपाल में भारत की सहायता से बनाए जा रहे घरों की शुरुआती खेप तैयार

शाश्वत तिवारी

भूकंप प्रभावित नेपाल के जाजरकोट जिले में भारत की आर्थिक सहायता से बनाए जा रहे घरों की शुरुआती खेप तैयार हो चुकी है, जिन्हें अब जरूरतमंदों को सौंपा जाएगा। काठमांडू स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा जाजरकोट में 200 पूर्व-निर्मित (प्री-फैब्रिकेटेड) घरों में से पहले की स्थापना पूरी हो चुकी है। इन्हें विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की हाल की काठमांडू यात्रा के दौरान नेपाल सरकार को हैंडओवर किया गया था।

हाल ही में चार जनवरी को नेपाल के दौरे पर गए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भूकंप से उबरने के लिए नेपाल को एक हजार करोड़ नेपाली रुपये (करीब 7.5 करोड़ डॉलर) की सहायता की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने नेपाल को भूकंप सहायता की पहली किस्त भी सौंपी थी। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के बयान में कहा गया है। राहत आपूर्ति के लिए भारत की ओर से 200 घर, 1200 कंबल, 150 तंबू और 2000 स्लीपिंग बैग की सहायता दी जा रही है।

दरअसल नेपाल में पिछले साल नवंबर में आए भूकंप के बाद लोगों को अपने घरों के पुनर्निर्माण और जिंदगी को पटरी पर लाने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि भूकंप के बाद मुसीबत में घिरे नेपाल की मदद के लिए भारत ही सबसे पहले मदद के लिए आगे आया था। भूकंप के बाद भारत सरकार ने अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति पर काम करते हुए तुरंत मदद भेजी थी। भारत ने तब मिलिट्री एयरक्राफ्ट से नेपाल को दवाएं और राहत सामग्री भेजी थी और भारत अभी भी इसी नीति पर चलते हुए लोगों का जीवन फिर से पटरी पर लाने के लिए हर संभव मदद कर रहा है।

International

आईआईटी हैदराबाद का जापानी विश्वविद्यालय के साथ एमओयू, बढ़ेगा शैक्षणिक सहयोग

मात्सु (जापान)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद और जापान के शिमाने विश्वविद्यालय ने संयुक्त उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस कदम से भारत और जापान के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को मजबूती मिलेगी। शिमाने विश्वविद्यालय में हुए एमओयू हस्ताक्षर समारोह में आईआईटी हैदराबाद के निदेशक प्रो. […]

Read More
International

: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जो जातीय टिप्पणी की उसे लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जो जातीय टिप्पणी की उसे लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ये मामला अब एससी एसटी आयोग तक पहुंच गया है. सोमवार को भारत रत्न बौधिसत्व बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर महासभा की महिला प्रकोष्ठ ने यूपी एससी/एसटी आयोग में […]

Read More
International

दुनिया को चाहिए ‘ब्रह्मास्त्र’, ब्रह्मोस के दीवाने हुए 15 देश, चीन की टेंशन बढ़ी

  ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के प्रयोग के बाद इसकी दुनिया भर में मांग तेज़ हो गई है। रूस की स्टेट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाइलैंड, फिलीपींस, ब्रूनई, मलेशिया, इंडोनेशिया, वेनेजुएला, ब्राजील, चिली, अर्जेंटीना, मिस्र, सऊदी अरब, यूएई, कतर, बुल्गारिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे 15 देश ब्रह्मोस में […]

Read More