डॉ दिलीप अग्निहोत्री
पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद डॉ दिनेश शर्मा की तमिलनाडु यात्रा के दौरान अनेक कार्यक्रमों में सम्मलित हुए। प्रत्येक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनभागीदारी रही। जनसभा में लोगों की भीड़ उमड़ी। वस्तुतः यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत की तस्वीर है। जिसमें साँस्कृतिक राष्ट्रवाद की चेतना दिखाई दे रही है। भाषा अलग है। साँस्कृतिक एकता के सूत्र समान है। अयोध्या धाम में श्रीराम मन्दिर प्रतिष्ठा का उत्साह यहां भी है। डॉ शर्मा एक मन्दिर में आयोजित भजन कीर्तन में भी सहभागी हुए।
उन्होंने यात्रा के दूसरे दिन तिरुचिरापल्ली की पेरंबलुर लोकसभा अंतर्गत कुरंबलूर विधानसभा में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में लाभार्थियों से संवाद किया। मोदी सरकार की उपलब्धियां से जन-जन को अवगत कराया ।
उक्त स्थान पर मातृशक्ति द्वारा पोंगल पर्व कार्यक्रम एवं विशाल जनसभा में भी सम्मिलित होकर सम्बोधन दिया। उपस्थित जन समूह को नरेंद मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए जाने का संकल्प कराया। इस अवसर पर विशेष रूप से पेरंबलूर लोकसभा प्रभारी एल एल कानन, लोकसभा सय्योजक लोगीदासन भाषा अनुवादक राम कुमार, मुर्गेसन मुतामिल सेल्वा, रामचंद्रन जयपाल, पेरिया स्वामी पिचामुथु, कलियापेरुमल, थाई मनी आदि उपस्थित रहे।