- दुकानो घरों मे भगवा झंडा लगाने व शाम को पांच दीपक जलाने का अनुरोध
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। देश विदेश के सनातनियों की भांति राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को लखनऊ के उतरठिया उद्योग व्यापार मंडल ने अपने उतरठिया कार्यालय, ललित इलेक्ट्रिक से दिन मे दस बजे राम दरबार भगवान राम लक्ष्मण सीता व हनुमा, लवकुश के वालरूप की एक भव्य झांकी शोभायात्रा निकालेगी। मां भारती की झांकी की झलकियों को मंत्रोच्चार से पवित्र कर उक्त झांकी शोभायात्रा कार्यालय से निकलकर साउथ सिटी PGI एल्डिको होते हुए एल्डिको मंदिर मे पहुंचेगी जहां शुबह से ही सुन्दर काण्ड पाठ का श्रोता रसपान कर रहे होंगे वहीं कार्यक्रम समापन होगा।
उक्त अवसर पर भगवान की आरती के बाद फलदाई प्रसाद का वितरण होगा। अध्यक्ष व्यापार मंडल ललित सक्सेना व कार्यकारणी टीम के संरक्षक सत्येन्द्र सिंह, श्याम साहू,चंदन गुप्ता,वृजपाल सिंह, विकास शर्मा, दिगंबर वडनाल, महिला टीम की अध्यक्ष वीनू मिश्रा,रूपरानी, गुड़िया आदि ने बताया कार्यालय के बगल एक बडा एलईडी टीवी लगाने की व्यवस्था की जा रही है जिसमे कार्यक्रमो का लाईव प्रसारण होगा।
उक्त शोभायात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने व जनमानस व व्यापारियों के उत्साह वर्धन हेतु उक्त कार्यक्रम मे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप वंसल भी मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष वंसल लखनऊ पहुंच कर व्यापारियों से मीटिंग कर व मिलकर कहा पांच सौ वर्षों के बाद उक्त खुशी का एतिहासिक अवसर आया है। हम समी व्यापारी भाई इसे यादगार बना दें प्रत्येक व्यापारिक संस्थानों पर भगवा झंडा व घरों पर लगातार पांच दिनो तक पांच दीपक जलाकर दीपावली मनायें ध्यान रहे अति खुशी मे किसी दूसरे की भावना को ठेस न लगे व किसी का नुकसान न हो।