यूपी से लेकर बिहार और उत्तराखंड में खुफिया विभाग का अलर्ट जारी

  • समूची भारत-नेपाल सीमा पर भी बढ़ाई गयी चौकसी

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

यूपी से लेकर बिहार और उत्तराखंड से लगे समूची भारत-नेपाल सीमा पर खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर जहां एक तरफ भागलपुर में एसएसपी ने सभी थानेदारों को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के सोनौली बार्डर पर भी अलर्ट जारी है। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पिछले दिनों गोरखपुर जोन के एडीजी केएस प्रताप कुमार और डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने महराजगंज जनपद से सटे पूरी सीमा का दौरा कर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया था।  उसके बाद से ही सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।  इस दौरान एडीजी केएस प्रताप कुमार, एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीना ने नेपाल में नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक समन्वय बैठक में हिस्सा लेकर सीमा पर चौकसी से संबंधित विषय पर विस्तृत चर्चा भी किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर पुलिस कप्तान को यह पत्र मिला है। खुफिया विभाग ने बिहार में आतंकी और नक्सली घटनाओं को अंजाम दिए जाने की आशंका जाहिर की गयी है। जिसके बाद जिले को अलर्ट कर दिया गया।

वहीं भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी इन दिनों चौकसी बढ़ा दी गयी है। SSB 22 वीं वाहिनी के कमांडेंट शंकर सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट दलसानिया हरसुखलाल, इंस्पेक्टर जयंता घोष, SSB 66 वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद और तमाम अधिकारी और जवान भारत-नेपाल सीमा पर लगातार पेट्रोलिंग और गश्ती कर रहे हैं। खुफिया विभाग की नजर बिहार में हो रही हलचल पर है। खुफिया विभाग ने अंदेशा जताया है कि राष्ट्रविरोधी तत्व और पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना सकते हैं। इसके लिए वो ड्रोन की मदद ले सकते हैं। विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है। भागलपुर के पुलिस कप्तान को इसे लेकर सतर्क किया गया है।

राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर विशेष अलर्ट

वहीं खुफिया विभाग का पत्र मिलने के बाद भागलपुर के एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सतर्क कर दिया है। धार्मिक स्थानों पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है। 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए राष्ट्रविरोधी तत्व किसी बड़ी घटना की साजिश रच सकते हैं। ऐसी आशंका जतायी गयी है। बता दें कि भागलपुर को धार्मिक मामलों के लिए अतिसंवेदनशील जिलों की श्रेणी में रखा गया है।

यूपी,उत्तराखंड और विहार से सटे समूची इंडो-नेपाल बोर्डर पर बढ़ी चौकसी

इधर बिहार के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी है। किशनगंज के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध घुसपैठ एवं तस्करी की रोकथाम को लेकर भारत- नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी टीम द्वारा काफी चौकसी बरती जा रही है। SSB जवानों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में रात्रि नाका, पेट्रोलिंग के अलावा समय-समय पर नेपाली एपीएफ जवानों के साथ भी संयुक्त गश्ती कर सीमा पर होने वाले सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। ताकि सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी की घटना को रोका जा सके। बुधवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की (जी) कंपनी मुख्यालय दिघल‌ बैंक के अधिकारी व जवानों ने साथ सीमा पर पेट्रोलिंग की।

सीमा पर रखी जा रही है कड़ी नजर

कंपनी प्रभारी इस्पेक्टर धुखा राम राणा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर लगातार सीमा पर जवानों के द्वारा गस्त बढाई जा रही हैं। साथ ही हर रास्तों यहां तक कि पगडंडी के रास्तों पर भी गश्ती और निगरानी की जा रहा रही हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2024 को नजर में रखते हुए सीमा पर, सुरक्षा की दृष्टि से, सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्र से होने वाले घुसपैठ को रोकने के लिए तैयारी पूरी हैं।

राममंदिर कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष सतर्कता

गौरतलब है कि अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा होना है। 22 जनवरी को यह कार्यक्रम निर्धारित है। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में अब माहौल बन रहा है। बिहार में भी इसे लेकर अलग-अलग तैयारी चल रही है। मिथिला क्षेत्र में इसे लेकर अधिक उत्साह है। वहीं दूसरी ओर अब गणतंत्र दिवस को लेकर चौकसी तेज की जा रही है। बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस पर विशेष रूप से निगरानी तेज की जाती है।

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More