
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। आज सोनौली बार्डर के मेन गेट से लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले कई वार्डों में कस्टम,पुलिस और एसएसबी के जवानों अधिकारियों और द्वारा संयुक्त रूप से पैदल गश्त का क्रम जारी रहा। सुरक्षा दस्ता एसएसबी कैंप से गली नंबर दो,बस अड्डा, बाबा लाज होते हुए पुनः एसएसबी कैंप पहुंचा। जहां रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को रोककर उनकी आईडी और सामानों की सघन जांच की गई। सोनौली टैक्सी और बस स्टैंड, होटल ,ढाबा,लाज आदि संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस,एसएसबी और कस्टम ने डॉग स्क्वॉड के साथ सघन चेकिंग किया।
बता दें कि भारत-नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर समेत पगडंडी मार्गों पर भी कड़ी चौकसी जारी है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। पहचान पत्रों की सघनता से जांच की जा रही है। पहचान होने के बाद ही नेपाल से भारत में प्रवेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज भारी संख्या में पुलिस,SSB, और कस्टम के अधिकारी और जवानों ने डाग स्क्वायड के साथ पैदल गश्त और पेट्रोलिंग कर रास्ते में आने-जाने वाले यात्रियों की सघन जांच और तलाशी ली।
इस दौरान एसएसबी 22 वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट दलसानिया हरसुखलाल, इंस्पेक्टर एसएसबी जयंता घोष, सोनौली चौकी प्रभारी अनघ कुमार, कांस्टेबल अक्षय कुमार,कवीन्द्र प्रसाद, कस्टम अधीक्षक नौतनवां शैलेष कुमार श्रीवास्तव,निरीक्षक जलज मालवीय, निरीक्षक केएन मिश्रा, निरीक्षक कुलदीप जायसवाल, इमीग्रेशन अधिकारी संतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में एसएसबी,पुलिस और कस्टम के जवान मौजूद रहे।