खमरिया खीरी । जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ईसानगर थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस टीम ने अवैध शराब की बिक्री कर रहे तीन शराब व्यापारियों को दबोचकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को मुरौव्वा व गंगान के बीच अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे शराब व्यवसायी भैया लाल पुत्र प्रसाद,राजू पुत्र बन्ने लाल निवासी गंगान व केशवराम पुत्र रघुनंदन निवासी मुरौव्वा थाना ईसानगर को गिरफ़्तार कर लिया जहां तीनो के पास से 45 लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई।
जिनको थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान तीनो को पकड़ने में उपनिरीक्षक शेषनाथ दुबे,सिपाही हरिहर प्रसाद व जितेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई। वही इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध रूप से बेची जा रही शराब की सूचना मिलते ही तीनों शराब व्यवसायियों को 45 लीटर शराब के साथ गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।