- चारों ओर पुलिस , पीएसी और पैरा मिलिट्री का रहेगा घेरा
- हर हर शख्स पर रहेगी ड्रोन कैमरे की नजर
- किसी ने खुराफात करने की कोशिश की तो होगी कड़ी कार्रवाई: पुलिस कमिश्नर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस महा समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस और देहात पुलिस ने कमर कस ली है। प्रमुख मार्गों पर पैरामिलिट्री जवानों के सुरक्षा के घेरे में रखने की तैयारी है।
ड्रोन कैमरे की पैनी नजर रहेगी हर एक शख्स
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान शांति भंग की कोशिश करने वालों से निपटने के लिए कमिश्नरेट पुलिस को सतर्क तो किया ही गया है साथ ही सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी के जवानों को बुलाया गया है। कमिश्नरेट पुलिस और राजधानी लखनऊ की देहात पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर अभी से ही फ्लैग मार्च निकालना शुरू कर दी है।
राजधानी लखनऊ में पालीटेक्निक चौराहे से लेकर बाराबंकी जिले की सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जहां पर भारी संख्या पुलिस फोर्स का घेरा रहेगा। प्रमुख मार्गों पर ड्रोन कैमरे उड़ाकर निगरानी की जाएगी। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।