- प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दो दिन पहले ही शुरू हुए कार्यक्रम
लखनऊ। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दो दिन पहले अमानीबाद संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को अमीनाबाद थाने के पास राम मंदिर में व्यापारियों ने लड्डू बांट कर खुशी जाहिर की। पहले भगवान के मंदिर में व्यापारियों ने पूजा अर्चना की गई। इसके बाद आम जनता को लड्डू बांटे गए।
यह जानकारी कपड़ा कल्याण बोर्ड के सदस्य एवम व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समिति के प्रमुख नेताओं में अनिल बजाज, विनोद अग्रवाल, जितेंद्र चौहान, प्रभू जालान, घनश्याम दास, केदार बाजपेई, गुड्डू बल्लभ,पुनीत लाल चन्दानी, दीपक लालवानी, सुशील गुरनानी, विनोद गर्ग सहित बड़ी तादात में व्यापारियों ने 51 किलो लड्डू बांटे और आतिशबाज़ी कर जय श्री राम के जयकारे लगाए।
व्यापारियों ने जोश खरोश के साथ 5 बजे से 6 बजे तक श्री राम रोड प़र फुलझडियां की रोशनी से जगमग कर खुशी मनाई संगठन के अनिल बजाज अशोक मोतियानी ने लखनऊ के व्यापारियों से अपील की है कि कल से 22 तक व्यापारी वर्ग अपनी दुकानों पर ग्राहकों को लड्डू ज़रूर खिलाएं 22 को बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे। हर व्यापारी दुकानों पर झंडे जरूर लगाए। इसके साथ ही 22 जनवरी को व्यापारी दिए जलाएंगे और आतिशबाजी करेंगे।