नेपाल का व्यापारिक शहर बुटवल हुआ भगवामय, रामभक्तों ने आज निकाली ऐतिहासिक ,भव्य‌ और विशाल रैली

  • हजारों की भीड़ ने लगाए जय श्रीराम के नारे
  • जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा नेपाल का बुटवल शहर

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के व्यापारिक शहर बुटवल में आज सम्पूर्ण सनातनी हिन्दू परिवार के बैनर तले अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर एक ऐतिहासिक और भव्य रैली निकाली गई। रैली बुटवल के गोल पार्क से होकर मिलन चौक और चौड़ा होते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर पुनः गोल पार्क आकर सम्पन्न समाप्त हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में राम भक्तों ने हाथों में तख्तियां और बैनर पोस्टर लेकर जय श्रीराम,जय श्रीराम,जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं नारे लगाते हुए रैली में चल रहे थे।

रैली में बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन और हजारों की संख्या में दो पहिया वाहन चल रहे थे। रैली देखकर ऐसा लग रहा था कि प्रभ श्रीराम और माता सीता के प्रति इनको अथाह प्रेम और श्रद्धा है। रैली में चल रहे बड़ी संख्या में पुरुष,महिलाएं और बच्चे पूरी तरह अनुशासित होकर सुंदर कपड़े पहने गाजे-बाजे के साथ चल रहे थे। बुटवल का यह मनोरम दृश्य देखकर ऐसा लग रहा था कि प्रभु श्रीराम और माता सीता के प्रति ये लोग कितना समर्पित हैं। बुटवल तो वैसे भी इतना खूबसूरत शहर है जहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और कल-कल बहती नदियां बहुत ही आकर्षक दिखाई देती हैं।

सुबह के सूरज की किरणें जब बुटवल शहर पर पड़ती हैं तो मानों वहां स्वर्ग की अनुभूति होती है। संपूर्ण सनातनी हिन्दू परिवार की तरफ से कल भी अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर एक भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
रैली में संपूर्ण सनातनी हिन्दू परिवार की तरफ से प्रमुख रूप से जीतेन्द्र चौधरी, रूप चंद कांदू, मनोज मित्तल, देवीलाल भट्टराई और रविकांत उपाध्याय मौजूद रहे।

Raj Dharm UP

आखिर जेल में हो रही बंदियों की मौत का जिम्मेदार कौन!

बगैर पैसा दिए नहीं होता बंदियों का जेल अस्पताल में उपचार शासन और मुख्यालय की लापरवाही से हो रही मौतें जेलों पर तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट के नहीं होते तबादले एक ही जेल पर 10-15 साल से जमे डॉक्टर फार्मासिस्ट राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम […]

Read More
Raj Dharm UP

झांसी जेल प्रशासन ने विकलांग बंदी को भेजा तन्हाई बैरक

जेलर के उत्पीड़न और उगाही से जेल के बंदी त्रस्त आईजी जेल को पत्र भेजकर लगाई न्याय दिलाने की गुहार राकेश यादव लखनऊ। झांसी जेल में घटनाओं के बाद कार्यवाही नहीं होने से जेल अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। विकलांग बंदी से पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बंदी […]

Read More
Raj Dharm UP

मैनपुरी: करहल में मतदान के दौरान दलित युवती की हत्या 

बोरे में शव मिलने से सनसनी  सपा नेता पर हत्या किए जाने का आरोप ए अहमद सौदागर लखनऊ। मैनपुरी जिले के करहल में मंगलवार को उपचुनाव का मतदान चल रहा था कि इसी दौरान एक दलित युवती की बोरे में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती दो दिनों से लापता था, जिसकी […]

Read More