- जय श्रीराम के नारों से गूंज उठे बाजार
लखनऊ। यहियागंज किराना के व्यापारियों ने रविवार को रामजानकी झांकी के साथ ढोल, नगाड़ा, ताशा व भगवान के झण्डे प्रभू श्रीराम के चित्र के साथ भब्य झांकी नेहरूक्रास से दालमण्डी, सुभाष मार्ग होते हुए राम मन्दिर सुभाष मार्ग पर समाप्ति हुई।लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि 22 जनवरी को हो रहे अयोध्या में राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के रामोत्सव के उपलक्ष्य में यह झांकी निकाली गयी। 22 जनवरी को आयोजन का हिस्सा बनने की व्यापारियों से अपील की यह भी कहा कि अपनी अपनी दुकान के साथ मकान को भी सजाकर दीप जलाएं और पास के मन्दिर में एक दीपक अवश्य जलाएं।
प्रशान्त गर्ग ने बताया कि रामजानकी झांकी में सैकड़ो की संख्या श्रीराम जय घोष के साथ राम घ्वज लेकर यात्रा निकाली गयी, यह 550 वर्षो के बाद ऐसा ऐतिहासिक पल है जिसे सभी लोग बड़े उत्सव के माना रहे है। जिसमें मुख्य रूप से बनवारी लाल कंछल अमरनाथ मिश्र, रामशंकर अवस्थी, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रशान्त गर्ग समीर जैन, नीरज गुप्ता, दीपक अग्रवाल मनीष अग्रवाल, विनय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
आज 10 कुंतल लड्डू का होगा प्रसाद वितरण
व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्र ने बताया कि प्रभु श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को 10 कुन्तल बूंदी का प्रसाद वितरण श्रीसिद्धनाथ मन्दिर नादान महल रोड पर किया जायेगा। इसके साथ 550 जरूरतमंदों को कम्बल दिये जायेंगे।
श्री मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऑन लाइन टेलीकास्ट के लिए तीन जगह एलईडी वैन की व्यवस्था की गयी है।