लखनऊ। विशाल खंड-तीन जनकल्याण समिति गोमती नगर की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पीआरओ डॉ राघवेन्द्र शुक्ला शामिल हुए। उन्होंने समिति द्वारा बताई गई स्थानीय समस्याओं को ध्यान से सुना। आश्वासन दिया कि इन ज़न समस्याओं के समाधान हेतु वह यथा सम्भव प्रयास करेंगे।
समिति द्वारा रक्षामंत्री को संबोधित पत्र को उन्होंने प्राप्त किया। कहा कि इन सभी पर नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित होगी। डॉ राघवेन्द्र शुक्ला ने कहा कि विशाल तीन के लोगों को जो बहुत अधिक बढ़े हुए गृहकार के बिल प्राप्त हुए हैं, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने खंड में एक और ओपन जीम लगवाने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा उन्होंने गोमती नगर रेलवे-स्टेशन के भव्य निर्माण का भी उल्लेख किया। बैठक में समिति के अध्यक्ष नगीना प्रसाद, सचिव बीएल तिवारी, महासमिति प्रतिनिधि राकेश त्यागी, के सी वर्मा,जय सिंह मौर्य, नरेश चंद्र, जीपी नारायण,अभिषेक शुक्ला, विनोद तिवारी, अशोक गौतम, पुष्पा कानोजिया,ऐस के कटियार,देवेन्द्र, विनय जौहरि,अभिषेक खन्ना, संजय उपस्थित रहे।