प्राण प्रतिष्ठा को लेकर PGI क्षेत्र के वृंदावन सहित कई जगहों मे हुआ आयोजन

  • रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुंदर काण्ड पाठ व भव्य झांकी शोभायात्रा 
  • एलईडी टीवी सेअयोध्या का लाईव प्रसारण 
  • पूजा पाठ हवन के बाद शोभायात्रा 
  • विजय श्रीवास्तव 

लखनऊ । उतरेठिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के दिन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड पाठ का रसपान किया तत्पश्चात व्यापार मंडल के कमांड कार्यालय ललित इलेक्ट्रिकल से एक शोभा यात्रा जिसमें बाल रूप में राम लक्ष्मण सीता हनुमान की झांकी निकाली गई यह झांकी उतरेटिया साउथ सिटी पी जी आई होते हुए मंदिर पर प्रस्थान किया , बाल रूप राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी की आरती उतारने के बाद एक भव्य मूर्ति की स्थापना की गई व भक्तों मे फलदाई प्रसाद वितरण किया गया , अयोध्या राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने के लिए व्यापार मंडल कार्यालय के बगल में एलइडी टीवी लगाई गई जिसमें अयोध्या का सारा कार्यक्रम लाइव प्रसारण किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापारियों के प्रेरणा श्रोत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री माननीय संदीप बंसल जी रहे ।

उन्ही के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम उतरेठिया व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना व उनकी युवा टीम सहित संरक्षक एवं समाजसेवी श्री सत्येंद्र सिंह, नवनीत अरोरा जी, हरेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू, महामंत्री चंदन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह सचिव दीपक सैनी मीडिया प्रभारी आरके मिश्रा जी उपाध्यक्ष मेहताब सतीश गुप्ता संगठन महामंत्री मोहम्मद समीर संगठन मंत्री कृष्ण सिंह दिगंबर वडवाला अमन यादव कोषाध्यक्ष विकास शर्मा मंत्री रोहित सैनी , दिग्विजय सक्सेना महिला मंडल से महिला अध्यक्ष बिनु मिश्रा रूपरानी एवं गुड़िया एवं तमाम संख्या में व्यापारी गणों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम को शान्ति पूर्वक सकुल सम्पन्न करवाने मे थाना पीजीआई एवं एल्डेको चौकी इंचार्ज एवं उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा है। व्यापारियों ने सुरक्षाबलों के सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
वृन्दावन कालोनी मे भी धूम धाम से निकली शोभायात्रा 

अयोध्या स्थित भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर लखनऊ के सेक्टर 12बी वृंदावन कॉलोनी वासियों द्वारा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर वृंदावन से वृंदावन उतरेटिया स्टेशन होते हुए आरजी अपार्टमेंट स्टेशन रोड होते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो मंदिर पर आकर संपन्न हुई उसके बाद पूजा पाठ अनुष्ठान हवन के साथ-साथ सुंदरकांड का पाठ किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन और शाम को आतिशबाजी और दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी वृंदावन निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे विश्व कल्याण की कामना की कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशल सिंह अध्यक्ष लखनऊ रेडियो टैक्सी चालक संघ रजि ट्रेड यूनियन लखनऊ सर्वेंद्र पांडे, संतोष कुमार त्रिपाठी, अनुज गुप्ता ,आचार्य चिदानंद, श्याम , प्रियंका पान्डेय ,सुमन गुप्ता, शशि सिंह समेत सैकड़ो भक्त उपस्थित थे मंदिर परिसर में कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करवाने मे स्थानीय सुरक्षा तंत्र व समाज के जागरूक लोगों का सहयोग सराहनीय रहा ।

Raj Dharm UP

शाइन सिटी मामले में दोषी अधीक्षक को शासन ने बचाया!

तत्कालीन डीआईजी ने जांच में की थी निलंबन की संस्तुति बांग्लादेशी बंदियों की फंडिंग वाली फाइल मुख्यालय में कैद राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश के बहुचर्चित शाइन सिटी मामले में जेल से पावर ऑफ अटॉर्नी दिए जाने पर जेल अधीक्षक को दोषी ठहराया गया। तत्कालीन डीआईजी की जांच में उन्हें दोषी ठहराते हुए उनके निलंबन की […]

Read More
Raj Dharm UP

कथित “गुड वर्कर” को गाजियाबाद, नोएडा भेजने की तैयारी!

सत्र के दौरान तबादलों की तैयारियों से मिल रहे कुछ ऐसे संकेत वरिष्ठ अधीक्षक को अधीक्षक की जेल पर तैनात करने की चल रही कवायद राकेश यादव लखनऊ। शासन में बैठे आला अफसरों ने जेलों में तैनाती की व्यवस्था को ही अस्त व्यस्त कर दिया है। जेल परिक्षेत्र में वरिष्ठ अधीक्षक को प्रभारी डीआईजी बनाए […]

Read More
Raj Dharm UP

पूर्व मंत्री का आज भी जेलों में जलवा बरकरार, आईजी जेल की नाक के नीचे जेल में भ्रष्टाचार का बोलबाला

लखनऊ जेल में हो रही फतेहपुर से दालों की आपूर्ति जेल प्रशासन को लखनऊ में नहीं मिल रहा दाल और तेल राकेश यादव लखनऊ। दूर दराज की जेल छोड़िए आईजी जेल की नाक के नीचे भ्रष्टाचार का बोलबाला है। राजधानी की जिला जेल में बंदियों के लिए दाल और तेल फतेहपुर से आ रहा है। […]

Read More