उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट मे लगी प्रदर्शनी, जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

अभिषेक उपाध्याय

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर शासन के निर्देश के तहत जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में यूपी दिवस सरकारी स्तर पर मनाया गया। जिसके क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन डीएम जौनपुर अनुज कुमार झा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी, उद्यान विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। बाल एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल के अवलोकन किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि मिड डे मील में इस तरह के पौष्टिक व्यंजनों को जरूर सम्मिलित किया जाए।

स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाए गए स्टॉल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा धूपबत्ती खरीदी गई और समूह की बहनों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की गई और अन्य लोगों को इससे प्रोत्साहित होने एवम आत्मनिर्भर होने के लिए कहा गया। कृषि विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल के निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसानों व आमजन को विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी देने के साथ ही उन्हें लाभान्वित भी किया जाए।

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा एवं उसके समृद्ध विरासत से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी दिवस पर लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में देखा गया और मुख्यमंत्री  के उद्बोधन को सुना गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, जिला विकास अधिकारी वीके यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, DCNRLM ओपी यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Uttar Pradesh

बेकाबू ट्रैक्टर ने तीन को कुचला, एक युवती की मौत दो जख्मी

माल थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार से चल रहे बेलगाम वाहनों का आतंक थम नहीं रहा है। माल थाना क्षेत्र के अटारी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने बाइक सवार को एक बेकसूर की मौत का सबब बन गई। बेकाबू ट्रैक्टर के चालक ने मोटरसाइकिल […]

Read More
Uttar Pradesh

‘बुनियाद मजबूत कर बच्चों की प्रतिभा निखार रही योगी सरकार’

– सत्र 2026-27 तक बालवाटिका से कक्षा 2 तक के बच्चों को पढ़ना, लिखना और गणना में ग्रेड-स्तर की दक्षता दिलाना लक्ष्य – बच्चों को शिक्षित और सक्षम बनाकर समाज के सक्रिय और जिम्मेदार नागरिक बनाना उद्देश्य – संदर्शिका, प्रिंटरिच सामग्री, बिग बुक्स, गणित किट, लाइब्रेरी बुक्स और ‘तालिका’ जैसी शैक्षणिक सामग्री सभी प्राथमिक विद्यालयों […]

Read More
Uttar Pradesh

किसान खुशहाल हैं, ट्रैक्टर के आंकड़े तो यही बता रहे

– बदले दौर में किसानों की शान और संपन्नता के प्रमाण माने जाते हैं ट्रैक्टर – आठ साल में 62 फीसद बढ़ी यूपी में ट्रैक्टर्स की संख्या – किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है योगी सरकार लखनऊ, 21 मई। बात करीब चार दशक पुरानी है। तब किसी किसान की संपन्नता का पैमाना […]

Read More