- लकड़ी सहित ट्रैक्टर ट्राली व लकड़ी काटने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन सीज
धौरहरा खीरी। उत्तर खीरी वन प्रभाग की धौरहरा रेंज में हरे-भरे पेड़ों का कटान चरम पर है। वनकर्मियों व लकड़ी माफियाओं का गठजोड़ क्षेत्र की हरियाली मिटाने पर अमादा है। यहां आए दिन हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों का कटान लकड़ी माफिया वन कर्मचारियों की मिली-भगत से करते रहते हैं। बीती रात धौरहरा रेंज अम्बरपुर गांव में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वन कर्मचारियों की मिली-भगत से लकड़ी माफियाओं ने एक आम के बगीचे पर आरा चलवा दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह ने आम की लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली, लकड़ी काटने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन को कब्जे में लेकर खमरिया पुलिस को सौंप कार्रवाई शुरू करवा दी है।
मंगलवार की रात हौसला बुलंद लकड़ी माफिया धौरहरा रेंज के अम्बरपुर गांव में देर रात मशीनों से हरे भरे आम के पेंडो पर बगैर परमिट व परमीशन बनवाये ही वन महकमें से मिलीभगत कर कटान शुरू करवा दिया जहां कुछ ही क्षणों में कई पेड़ धरासायी हो गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों से पाकर कुछ ही देर बाद बाग में पहुचे धौरहरा CO PP सिंह को देख लकड़ी माफ़िया ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग निकले।
वही सीओ ने काटे गए पेंडो की लकड़ी व ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे के लेकर वन क्षेत्राधिकारी को अवगत करा कर मौके बुलाने के बाद लकड़ी ट्रेक्टर सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली खमरिया के सुपुर्द कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं डिप्टी रेंजर वीपी सिंह ने बताया कि मामले में लकड़ी ठेकेदार हुकमान निवासी अंधपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।