कुछ इस तरह लखनऊ के आशीर्वाद एवं ओमी हॉस्पिटल में मना गणतंत्र दिवस

  • खुशी के मौके पर खूब बंटे लड्डू और जश्न में डूबे उपस्थित जन

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। देश का 75वॉ गणतंत्र दिवस देश व प्रदेश मे बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लखनऊ मे सरकारी  गैर सरकारी सभी संस्थाओं मे झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण एवं तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं साऊथ सिटी केआशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल व आशियाना के ओमी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल मे झंडा रोहण वरिष्ठ पत्रकार विजय श्रीवास्तव ने किया, आशीर्वाद हास्पिटल मे उक्त अवसर पर डॉ. रवि श्रीवास्तव, डॉ. अंशू श्रीवास्तव,डॉ. आदर्श श्रीवास्तव, डॉ. प्रितिका श्रीवास्तव, डॉ. नेहा आई सर्जन, विजय सिंह,  नीलेश, निधि,पिंटू , तुषार, गार्ड सहित सभी मेल फीमेल स्टाफ मौजूद रहे।

झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण एवं अपने डूयूटी समय मरीजों व तीमारदारों के प्रति नम्रता व जिम्मेदारी से सेवा देखरेख करने वाले पॉच स्टाफ को सेवा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित करने की घोषणा हास्पिटल प्रबंधक द्वारा की गयी। कार्यक्रम के अंत मे ओनर डॉ. रवि श्रीवास्तव ने सभी को राष्टि के प्रति समर्पण व राष्ट्र को और समृद्धि बनाने को प्रेरित किया।

वहीं ओमी सुपरस्पेशलिटी क्लिनिक एवं हास्पिटल पकरी पुल के पास आशियाना मे झंडारोहण के बाद ओनर डॉ. अभिषेक सिंह आर्थो, डॉ. एकता, डॉ. योगेश सिंह , डॉ. गरिमा सिंह डेन्टिस्ट व स्टाफ मधुसूदन शुक्ला, आशीष, अंकित, सुनीता, मरीजों व तीमारदारों आदि मे मिष्ठान वितरण के बाद सभी आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया गया। डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा मेडिकल पेशा सेवा समर्पण विश्वास की वचनबद्धता है हमे हरहाल मे इसकी पाकीजगी विश्वस्नीयता बनाये रखना है। बंग्लाबाजार स्थित उद्यान हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड अस्पताल के निदेशक डॉ मुकलेश गुप्ता ने झंडारोहण किया उक्त अवसर पर हास्पिटल के सभी मेल फीमेल स्टाफ मौजूद रहे।

PGI स्थित तेलीबाग के यादव कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार संगठन व युवा दस्तखत साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक वरिष्ठ पत्रकार भाई संजय सिंह ने झंडारोहण करके मिष्ठान वितरण किया जिसमे संस्था के सभी पदाधिकारी अशोक कुमार, अनिल यादव,पवन सोनी, मदन यादव, एडवोकेट चंद्रभान यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  थाना PGI, पुलिस चौकी उतरठिया, चौकी वृंदावन आदि सुरक्षा निकायों सहित शिक्षण संस्थानों, बिद्दुत कार्यालय वृंदावन,  नगरनिगम कार्यालय, सभी राष्टिकृत बैंकों, PGI के अग्निशमक के इंस्पेक्टर मंगलदीप, क्षेत्र के पार्षदों आदि ने हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण करके मिष्ठान वितरण किया।

Central UP

आज से नहीं कई दशक पहले से यूपी खाकी वर्दी रही सवालों के घेरे में

मानवाधिकार का निर्देश पुलिस के ठेंगे पर, कोई आदेश नहीं मानती पुलिस खत्म होने लगा पुलिसिया इकबाल, कई बार जनाक्रोश भी पड़ता है भारी दलित अमन गौतम, मोहित पांडेय या फिर वीरेंद्र कांड ये सिर्फ बानगी भर ए अहमद सौदागर लखनऊ। हाईटेक पुलिसिंग का डंका बजाने वाली मित्र पुलिस भले ही खुद को सफाई देती […]

Read More
Central UP

पुलिस डाल-डाल और हत्यारे पात-पात, एक सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं मिले कातिल

चिनहट क्षेत्र में कारोबारी फरीद अनवर हत्याकांड का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट में छह दिन पहले गला कसकर कारोबारी फरीद अनवर का कत्ल करने वालों तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही है। दबिश के पहले ही संदेह के दायरे में आए हत्यारे ठिकाने बदल दे रहे हैं। एसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और […]

Read More
Central UP

सनसनी: किशोरी की गला कसकर हत्या, इंदिरा नहर किनारे पड़ा मिला शव

रेप के हत्या किए जाने की आंशका, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गोसाईगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हत्या कर शव फेंके जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गोसाईगंज क्षेत्र में रविवार से लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका […]

Read More